WPL 2024, DCW vs GGW: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को दी 25 रन से मात, जायंट्स को लगातार चौथे मैच में मिली हार

गुजरात जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 25 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। वहीं गुजरात एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।

दिल्ली कैपिटल्स विमेन

बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से मात देकर एक बार फिर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। गुजरात का खराब प्रदर्शन लगातार चौथे मैच में भी जारी रहा और उसे लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 138 रन बना सकी। एश्ली गार्डनर के अलावा गुजरात का और कोई खिलाड़ी पड़ी पारी नहीं खेल सका। गार्डनर ने 40(31) रन बनाए। दिल्ली के लिए जेस जॉनसेन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए।

मैग लेनिंग ने खेली 41 गेंद में 55 रन की पारी

इससे पहले कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान लैनिंग ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी। गुजरात ने चोटिल हरलीन देयोल और स्नेहा राणा की जगह तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति को शामिल किया, जबकि दिल्ली ने तेज गेंदबाज मारिजान कप और मीनू मणि को आराम दिया और एनाबेल सदरलैंड और तेज गेंदबाज तितास साधु को टीम में शामिल किया।

शेफाली फिर तेज शुरुआत के बाद हुईं आउट

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली वर्मा ने बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर एक बार फिर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलायी। उनकी पारी हालांकि लंबी नहीं चली। वह नौ गेंद में 13 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गयीं। लैनिंग को 30 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए एलिस कैप्सी के साथ 38 रन जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर चलायमान रखा। कैप्सी ने 17 गेंद में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाये लेकिन जेमिमा 10 गेंद में सात रन ही बना सकी।

End Of Feed