WPL 2024: गुजरात जायंट्स को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने की सीधे फाइनल में एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग के खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट के अंतर से मात देकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाइंट्स
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में सीधे प्रवेश करने में सफल रही है। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जाइंट्स को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 127 रन के लक्ष्य को 13.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ये दिल्ली की 8 मैच में छठी जीत थी। 12 अंक के साथ उसने फाइनल में सीधे एंट्री की है।
शेफाली वर्मा ने खेली 71 रन की मैच जिताऊ पारी
जीत के लिए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी। 3 ओवर में 31 रन दोनों ने जोड़े। लेकिन चौथे ओवर में मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी आउट हो गईं। लैनिंग 18 रन बनाकर रन आउट हुईं। वहीं तनुजा कंवर ने ने आउट कर दिया। लैनिंग ने 18 रन बनाए। एलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसके बाद एक छोर शेफाली वर्मा संभाले रहीं और आतिशी बल्लेबाजी करती रहीं। दूसरे छोर से उन्हें जेमिमा रोड्रिग्ज का साथ मिला। लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले शेफाली वर्मा 37 गेंद में 71 रन बनाकर तनुजा कंवर की गेंद पर लपकी गईं। अंत में जेमिमा ने 28 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं और मारिजन कप के साथ 13.1 ओवर में दिल्ली को जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटीं।
गुजरात ने बनाए 126/9 रन
दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और खराब होता। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मरिजान काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो-दो विकेट मिले।
बेथ मूनी नहीं खोल पाईं खाता
गुजरात का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चौथे ही ओवर में उसे दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में खाता खोने बिना काप की गेंद पर आउट हुई। दयालन हेमलता (चार) को जेस जोनासेन ने बोल्ड किया। वहीं लौरा वोल्वार्ट (सात) को काप ने पवेलियन भेजा। पांचवें ओवर में गुजरात के तीन बल्लेबाज पवेलियन में थे जब स्कोर बोर्ड पर 16 रन टंगे थे। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एशले गार्डनर (12) और फोबे लिचफील्ड (21) ने पारी को आगे बढाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिये 23 रन जोड़े। आफ स्पिनर मनी ने गार्डनर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
नौवें ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 39 रन था । मनी की गेंद पर राधा यादव ने लिचफील्ड का शानदार कैच लपका । पांच विकेट 11वें ओवर में 48 रन पर गिरने के बाद फुलमाली और ब्राइस ने पारी को संभालने की कोशिश की और 68 रन जोड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited