WPL 2024: गुजरात जायंट्स को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने की सीधे फाइनल में एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग के खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट के अंतर से मात देकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाइंट्स

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में सीधे प्रवेश करने में सफल रही है। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जाइंट्स को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 127 रन के लक्ष्य को 13.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ये दिल्ली की 8 मैच में छठी जीत थी। 12 अंक के साथ उसने फाइनल में सीधे एंट्री की है।

शेफाली वर्मा ने खेली 71 रन की मैच जिताऊ पारी

जीत के लिए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी। 3 ओवर में 31 रन दोनों ने जोड़े। लेकिन चौथे ओवर में मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी आउट हो गईं। लैनिंग 18 रन बनाकर रन आउट हुईं। वहीं तनुजा कंवर ने ने आउट कर दिया। लैनिंग ने 18 रन बनाए। एलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसके बाद एक छोर शेफाली वर्मा संभाले रहीं और आतिशी बल्लेबाजी करती रहीं। दूसरे छोर से उन्हें जेमिमा रोड्रिग्ज का साथ मिला। लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले शेफाली वर्मा 37 गेंद में 71 रन बनाकर तनुजा कंवर की गेंद पर लपकी गईं। अंत में जेमिमा ने 28 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं और मारिजन कप के साथ 13.1 ओवर में दिल्ली को जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटीं।

गुजरात ने बनाए 126/9 रन

दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और खराब होता। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मरिजान काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो-दो विकेट मिले।

End Of Feed