WPL 2024 DC-W vs RCB-W: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर जीती आरसीबी के खिलाफ बाजी, प्लेऑफ में जगह की पक्की
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 रन के अंतर से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी विमेन (साभार WPL)
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 रन के अंतर से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 180 रन बना सकी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए आरसीबी को 2 रन बनाने थे लेकिन पिच पर डटी खड़ी ऋचा घोष रन आउट हो गईं और आखिरी गेंद पर आरसीबी ने जीती बाजी गंवा दी।
मंधाना बनीं कैप्सी का शिकार, आरसीबी की खराब शुरुआत
जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। आरसीबी को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना 5(7) रन बनाकर एलिस कैप्सी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। सस्ते में पहला विकेट गंवाने के बाद सोफी मेलिनॉक्स और ऐलिस पैरी ने पारी को आगे बढ़ाया। पैरी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में टीम को 42/1 रन तक पहुंचाया। इसके बाद दोनों ने आरसीबी को 7.2 ओवर में 50 रन के पार भी पहुंचा दिया। इसके बाद पैरी ने गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
पैरी और मेलिनॉक्स ने कराई वापसी
मेलिनॉक्स और पैरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। इसके बाद एलिस पैरी अपना अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गईं।11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैरी 32 गेंद में 49 रन बनाकर रन आउट हुईं। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरे छोर पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहीं सोफी मैलिनॉक्स अरुधंती रेड्डी की गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज के हाथों लपकी गईं। अचानक से आरसीबी का स्कोर 93 रन पर 3 विकेट हो गया।
दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद सोफी डिवाइन और ऋचचा घोष ने मोर्चा संभाला और टीम को 142 रन तक पहुंचाया। ऐसे में 18वें ओवर की पहली गेंद पर डिवाइन को मारिजान कप ने अरुंधती रेड्डी के हाथों कैच कराकर साझेदारी को तोड़ा और मैच में दिल्ली की फिर वापसी करा दी।
अंतिम ओवर में आरसीबी को बनाने थे जीत के लिए 17 रन
अंतिम ओवर में जीत के लिए आरसीबी को 17 रन बनाने थे ऐसे में जेनासेन की पहली गेंद पर ऋचा ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर दो रन लेने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर खड़ी दिशा रन आउट हो गईं। लेकिन स्ट्राइक पर ऋचा बनी रहीं। ऋचा ने अगली गेंद पर 2 रन लिए और पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन आरसीबी को बनाने थे लेकिन ऋचा को शेफाली वर्मा और जोनासेन ने मिलकर रन आउट कर दिया और दिल्ली को एक रन के अंतर से रोमांचक जीत दिला दी। ऋचा 51(29) रन बनाकर पवेलियन वापल लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाये 181/5 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स (58 रन) के अर्धशतक और एलिस कैप्सी (48 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की मदद से रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 29 रन और शेफाली वर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी कर अच्छी शुरूआत दिलाई। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। आशा शोभना को एक विकेट मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited