WPL 2024 DC-W vs RCB-W: दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर जीती आरसीबी के खिलाफ बाजी, प्लेऑफ में जगह की पक्की

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 रन के अंतर से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी विमेन (साभार WPL)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 रन के अंतर से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 180 रन बना सकी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए आरसीबी को 2 रन बनाने थे लेकिन पिच पर डटी खड़ी ऋचा घोष रन आउट हो गईं और आखिरी गेंद पर आरसीबी ने जीती बाजी गंवा दी।

मंधाना बनीं कैप्सी का शिकार, आरसीबी की खराब शुरुआत

जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। आरसीबी को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना 5(7) रन बनाकर एलिस कैप्सी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। सस्ते में पहला विकेट गंवाने के बाद सोफी मेलिनॉक्स और ऐलिस पैरी ने पारी को आगे बढ़ाया। पैरी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में टीम को 42/1 रन तक पहुंचाया। इसके बाद दोनों ने आरसीबी को 7.2 ओवर में 50 रन के पार भी पहुंचा दिया। इसके बाद पैरी ने गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

पैरी और मेलिनॉक्स ने कराई वापसी

मेलिनॉक्स और पैरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। इसके बाद एलिस पैरी अपना अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गईं।11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैरी 32 गेंद में 49 रन बनाकर रन आउट हुईं। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरे छोर पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहीं सोफी मैलिनॉक्स अरुधंती रेड्डी की गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज के हाथों लपकी गईं। अचानक से आरसीबी का स्कोर 93 रन पर 3 विकेट हो गया।

End Of Feed