WPL 2024, DC vs RCB-W Pitch Report, Weather: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
WPL 2024, DC-W vs RCB-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (10 March 2024) महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स टीम से होगी। डब्ल्यूपीएल 2024 के इस मैच की पिच रिपोर्ट और दिल्ली के मौसम का हाल यहां जानिए।
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स
WPL 2024, DC vs RCBW Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में आज सीजन का 16वां मैच होगा, इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लेनिंग (Meg Lanning) करेंगी, जबकि आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करती नजर आएंगी।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इसमें नंबर 2 और नंबर 3 की टक्कर होगी। ये मैच जीतना आरसीबी के लिए बेहद जरूरी है। वे फिलहाल 6 में से 3 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मैच को जीतते ही वे प्लेऑफ के करीब आ जाएंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास पहले से ही 8 अंक है। वे एक और मैच जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे।
दिल्ली-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (DC vs RCB Pitch Report)
महिला प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक मौजूदा सीजन में पांच मैच खेले गए हैं और तकरीबन सभी पारियों में रनों की बारिश देखने को मिली है। यहां बल्लेबाजों का आक्रामक रुख देखना तय है। वहीं गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती देखी जा सकती है लेकिन इस बीच उनको बल्लेबाजों के धुआंधार अंदाज से बचना होगा।
आज कैसा है दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Forecast Today)
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच होने वाला मैच दिल्ली में होगा, तो यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। आज (शनिवार) यहां दिन भर अच्छी धूप खिली रही है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड (DC vs RCB Squad)
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम:स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (wk), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, केट क्रॉस, नादिन डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, इंद्राणी रॉय।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited