WPL 2024: स्मृति मंधाना की कप्तानी पर फिरा पानी, दिल्ली कैपिटल्स ने दी आरसीबी को पटखनी

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 25 रन के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (साभार WPL)

तस्वीर साभार : भाषा

बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विमंस प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मुकाबले में आरसीबी को रन के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा की आतिशी अर्धशतकीय पारी 50(31) की बदौलत 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बना सकी और 25 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। कप्तान स्मृति मंधाना की 43 गेंद पर 74 रन की आतिशी पारी पर पानी फिर गया।

इसके बाद मंधाना ने 43 गेंद में 74 रन की तेज पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के जड़े थे लेकिन उनके अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम नौ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। इस तरह पहले दो मैच में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी की जीत की लय टूट गयी। मंधाना के अलावा अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।

मंधाना और सोफी डेविने (23 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरूआत करायी जिससे लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं दिख रहा था। नौंवे ओवर में डेविने के आउट होने पर यह भागीदारी टूटी जिसके बाद मंधाना ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (13 गेंद, 19 रन, दो छक्के) के साथ 45 रन जोड़े, पर वह मारिजाने काप (35 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गयीं। घोष ने लगातार दो छक्के जड़कर उम्मीदें जगायीं लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुई, तब स्कोर तीन विकेट पर 138 रन था। टीम ने इसके बाद छह विकेट 30 रन के अंदर गंवा दिये।

शेफाली ने खेली आतिशी अर्धशतकीय पारी

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (50 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। शेफाली ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग के शुरू में ही आउट होने के बाद एलीस कैप्से (6 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभायी।

मरिजान कप और जोनासेल ने खेली अहम पारी

मरिजान कप ने 16 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 32 रन तथा जेसन जोनासेल ने 16 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 36 रन बनाये। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन की भागीदारी निभायी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ऑलराउंडर एलिस पैरी के बीमार होने कारण आराम कराना पड़ा और उनकी जगह नादिने डि क्लर्क को शामिल किया।

शेफाली को मिला था 2 रन पर जीवनदान

शेफाली जब दो रन के स्कोर पर थीं,तब तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंद पर श्रेयंका पाटिल ने उन्हें जीवनदान दिया। शेफाली ने बायें हाथ की स्पिनर सोफ मोलिनेक्स पर लगातार गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा। कैप्से का शॉट चयन शानदार रहा, उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्कूप शॉट से रन जुटाये।

शेफाली ने इस सत्र में दूसरा अर्धशतक ऑफ स्पिनर श्रेयंका पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर पूरा किया।

लेकिन वह अगली ही गेंद पर आउट हो गयी। वह ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में मिड विकेट पर जॉर्जिया वारेहैम को कैच दे बैठीं। डि क्लर्क ने फिर शानदार यॉर्कर से कैप्से को आउट किया और जेमिमा रोड्रिग्स एक भी रन जोड़े बिना आउट हो गयीं। पर काप और जोनासेन ने 14वें से 18वें ओवर तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited