WPL 2024, DC vs UP W T20 Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का मुकाबला आज, कब और कहां खेला जाएगा, यहां देखें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे मुकाबला में मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण यहां देख सकते हैं।
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज। (फोटो- Delhi Capitals Twitter)
विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier league) का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Giants Women) का सामना यूपी वॉरियर्स (Mumbai Indians Women) से होगा। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। बेंग्लुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में किसी एक टीम का जीत का खाता खुलेगा। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 0 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, यूपी वॉरियर्स को आरसीबी टीम से हार मिली थी। दोनों टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women Date)
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला 26 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women Time)
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच का रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? (Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women Venue)
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला बेंग्लुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women Live Telecast)
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के रोमांचक मुकाबले को आप स्पोर्ट्स-18 पर देख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स मैच मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women Live Streaming)
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के रोमांचक मुकाबले को आप जियो सिनेमा पर और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited