WPL 2024 Eliminator, MI vs RCB: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने पर है मुंबई इंडियन्स की नजर, आरसीबी से मिलेगी कड़ी टक्कर
MI vs RCB, WPL 2024 Eliminator: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होगी। मुंबई इंडियन्स को मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से कड़ी टक्कर मिलेगी?
मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, विमेंस प्रीमियर लीग 2024 एलिमिनेटर (साभार WPL)
आरसीबी के खिलाफ पिछली हार से हताश नहीं है मुंबई
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी कोच देविका पलशिकर ने कहा, 'मैंने टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखी है। अगर हम पिछले मैच को छोड़ दें, तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यह ठीक है। हम अगले मैच के लिए तैयार हैं। यह (आरसीबी के खिलाफ खराब प्रदर्शन) एलिमिनेटर से पहले हुआ था इसलिए हम इसे एक अच्छे संकेत के रूप में ले रहे हैं।'
आरसीबी ने किया है पिछले सीजन की तुलना में सुधार
आरसीबी ने पिछले साल की तुलना में काफी सुधार किया है, लेकिन स्मृति मंधाना की अगुवाई की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। उसने चार मैच में जीत और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा। टीम के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने इस मुकाबले में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा,'हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर वास्तव में उत्साहित हैं। अलग अलग मैचों में विभिन्न खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को यहां तक पहुंचाया। हम हालांकि इस दौरान कभी भी पूर्णता के करीब नहीं थे।'
दिल्ली कैपिटल्स से होगी विजेता की खिताबी भिड़ंत
उन्होंने कहा,'हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उम्मीद है कि हम शुक्रवार को कुछ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।' दोनों टीमों के बीच चार मैचों में तीन का परिणाम मुंबई के पक्ष में रहा है। इस मैच का विजेता रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited