WPL 2024 Eliminator, MI vs RCB: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने पर है मुंबई इंडियन्स की नजर, आरसीबी से मिलेगी कड़ी टक्कर

MI vs RCB, WPL 2024 Eliminator: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होगी। मुंबई इंडियन्स को मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से कड़ी टक्कर मिलेगी?

मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, विमेंस प्रीमियर लीग 2024 एलिमिनेटर (साभार WPL)

MI vs RCB WPL 2024 Eliminator Match Today: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम शुक्रवार को जब महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी तो उसे अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक और प्रेरणादायी पारी के साथ फाइनल में पहुंचने उम्मीद होगी। लीग चरण में पांच जीत और तीन हार के साथ मुंबई का रिकॉर्ड आरसीबी से बेहतर रहा है। आरसीबी ने हालांकि अपने आखिरी लीग मैच में उसे आसानी से सात विकेट से हराया था। मुंबई की टीम इसे महज एक खराब दिन मान रही है।

आरसीबी के खिलाफ पिछली हार से हताश नहीं है मुंबई

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी कोच देविका पलशिकर ने कहा, 'मैंने टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखी है। अगर हम पिछले मैच को छोड़ दें, तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यह ठीक है। हम अगले मैच के लिए तैयार हैं। यह (आरसीबी के खिलाफ खराब प्रदर्शन) एलिमिनेटर से पहले हुआ था इसलिए हम इसे एक अच्छे संकेत के रूप में ले रहे हैं।'

आरसीबी ने किया है पिछले सीजन की तुलना में सुधार

End Of Feed