WPL 2024 Eliminator, MI vs RCB Pitch Report, Weather: मुंबई-बैंगलोर डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए
WPL 2024 Eliminator, MI-W vs RCB-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमें। इस मैच में जो हारा वो बाहर, जो जीता वो सीधा फाइनल में। आइए जानते हैं मुंबई-बैंगलोर डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और दिल्ली में आज कैसा होगा मौसम।
डब्ल्यूपीएल 2024, मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- डब्ल्यूपीएल 2024 एलिमिनेटर (महिला प्रीमियर लीग)
- आज एलिमिनेटर मैच में मुंबई और बैंगलोर की टक्कर
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा बड़ा मुकाबला
मुंबई इंडियंस महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच ग्रुप स्टेज में दो बार टक्कर हुई थी। पहली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं तो मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपना बदला लिया और उसी अंतर यानी 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। मुंबई ने ग्रुप स्टेज में 8 में से 5 मैच जीते और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी। जबकि बैंगलोर की टीम ने 8 मैचों में 4 मुकाबले जीते और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी। अब आज ये दोनों टीमें तीसरी बार टूर्नामेंट में भिड़ने वाली हैं, वो भी एलिमिनेटर मैच में। तो आइए जान लेते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम।
WPL 2024, MI vs RCB Live Telecast: मुंबई-दिल्ली एलिमिनेटर मैच कब और कहां देखें, यहां जानिए
मुंबई-बैंगलोर एलिमिनेटर मैच पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report, Eliminator Match)
हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती आई है लेकिन पिछले तीन मैचों से पिच ने अपना रुख बदला है और कुछ कम स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिले हैं, खासतौर पर पिछले दो मुकाबले जहां कोई भी टीम 130 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। इसी मैदान पर आखिरी बार मुंबई और बैंगलोर की टक्कर हुई थी जिसमें आरसीबी ने मुंबई को कुल 113 रनों के अंदर समेट दिया था और फिर 15 ओवर में आसानी से सात विकेट से जीत अपने नाम कर ली थी। ऐसे में अब ये तय है कि दोनों ही टीमों को अपने बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजी संयोजन पर भी ध्यान देना होगा, खासतौर पर तेज गेंदबाजों पर।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Forecast Today)
महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में एलिमिनेटर मैच दिल्ली में होने जा रहा है जहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी। दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यहां दिन भर अच्छी धूप रही है और बारिश होने के कोई आसार नहीं है। उमस भी काफी कम है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
MI vs RCB WPL 2024 Live Score Update
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें (MI vs RCB Teams)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा सोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, सोफी मोलिनेक्स, शुभा सतीश, एस मेघना, कनिका आहूजा, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम और इंद्राणी रॉय।
मुंबई इंडियंसः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, एस बी कीर्तन, फातिमा जेर, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, एस सजना और अमनदीप कौर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited