WPL 2024: जीत के बाद खुशी से झूम उठी स्मृति मंधाना, इस विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

Smriti Mandhana on RCB Win: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रोमांचक जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश नजर आई। उन्होंने मैच का टर्निंग प्वाइंट भी बताया।

Smriti Mandhana RCB

स्मृति मंधाना (फोटो - WPL/BCCI)

Smriti Mandhana on RCB Win: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 5 रनों से मात दे दी। मैच में एक समय लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आसानी से इसे जीत जाएगी लेकिन आरसीबी की गेंदबाजी ने कमाल किया और एक झटके में मैच पलट दिया। महिला प्रीमियर लीग में. मैच के अंत में जब मंधाना ने अपने साथियों को गले लगाया तो वह काफी सदमे में थी और बाद में खुशी के आंसू भी बहा रही थी, जबकि हरमनप्रीत को अपनी भावनाओं पर काबू पाते हुए देखा गया जब वह आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उन्हें जीत की बधाई देने के लिए बाहर निकलीं।

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मुंबई इंडियंस सात विकेट शेष रखते हुए काफी सहज दिख रही थी और क्रीज पर हरमनप्रीत के साथ अमेलिया केर भी थीं, जिन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम के खिलाफ दो चौके लगाने के बाद अपनी लय हासिल कर ली थी। इसके बाद एमआई कप्तान ने एलिसे पेरी के खिलाफ दो चौके लगाए, जिससे मुंबई को अंतिम तीन ओवरों में सिर्फ 20 रन बनाने थे। हालांकि 18वें ओवर में श्रेयंका पाटिल ने हरमनप्रीत को आउट कर दिया और मैच पलट गया।

स्मृति ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

मैच के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि 'क्या गेम है,अभी भी यह अहसास कम नहीं हुआ है। आधे रास्ते पर हमें लगा कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया वह अद्भुत था।' 130 का कुल स्कोर है जहां आप निश्चित नहीं हैं कि आक्रमण करना है या बचाव करना है, लेकिन आशा का आखिरी ओवर अवास्तविक था।' स्मृति से जब टर्निंग प्वाइंट पूछा गया तो उन्होंने कहा कि - 'निश्चित रूप से हरमन का विकेट। श्रेयंका का वह ओवर और यहां तक कि सोफी का 19वां ओवर भी, क्योंकि साजना भी एक अच्छी हिटर हैं, उस 19वें ओवर ने बहुत अंतर पैदा किया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited