WPL 2024, GG vs UPW Dream11 Prediction: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स का मुकाबला आज, देखें परफेक्ट प्लेइंग-11
WPL 2024, GGW vs UPW, Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2024) के 8वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि आज के परफेक्ट प्लेइंग-11 पर।
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की परफेक्ट प्लेइंग-11।
WPL 2024, गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स
दिनांक: 01 मार्च 2024
समय: 7.30 PM (भारतीय समयानुसार)
मैदान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंग्लुरू
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम-11 भविष्यवाणी
विकेटकीपर: एलिसा हीली।
बल्लेबाज: ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता।
ऑलराउंडर: ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, कैथरीन ब्राइस, एशले गार्डनर।
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ली ताहुहु, तनुजा कंवर
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स कप्तान-उप कप्तान
कप्तान: एशले गार्डनर।
उप-कप्तान: ताहलिया मैकग्राथ।
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, चमारी अथापत्थु, डेनिएल व्याट, गौहर सुल्ताना।
गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील , सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
(Disclaimer: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited