WPL 2024 GG-W vs RCB-W: आरसीबी को रौंदकर गुजरात जायंट्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत,बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट चमकीं

गुजरात जायंट्स की डब्लूपीएल 2024 में लगातार हार का सिलसिला बुधवार को आरसीबी के खिलाफ खत्म हो गया। गुजरात लगातार चार हार के बाद आखिरकार सीजन में जीत का खाता खोलने में सफल हुई।

गुजरात जायंट्स(साभार WPL)

नई दिल्ली: बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स का विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में हार का सिलसिला बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में थम गया। शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करने के बाद गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी(85) और लॉरा वोलवार्ट(76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आरसीबी के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बना सकी और 19 रन से मैच गंवा दिया।

खराब रही लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत

जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति और एस मेघना ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में तेजी से 31 रन जोड़े लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मंधाना एलबीडब्लू हो गईं। उन्होंने 16 गेंद में 24 रन की पारी खेली। आरसीबी 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना सकी। लेकिन सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेघना रन आउट हो गईं। उन्होंने 4 रन बनाए।

End Of Feed