WPL 2024 GG-W vs RCB-W: आरसीबी को रौंदकर गुजरात जायंट्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत,बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट चमकीं
गुजरात जायंट्स की डब्लूपीएल 2024 में लगातार हार का सिलसिला बुधवार को आरसीबी के खिलाफ खत्म हो गया। गुजरात लगातार चार हार के बाद आखिरकार सीजन में जीत का खाता खोलने में सफल हुई।
गुजरात जायंट्स(साभार WPL)
नई दिल्ली: बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स का विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में हार का सिलसिला बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में थम गया। शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करने के बाद गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी(85) और लॉरा वोलवार्ट(76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आरसीबी के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बना सकी और 19 रन से मैच गंवा दिया।
खराब रही लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत
जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति और एस मेघना ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में तेजी से 31 रन जोड़े लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मंधाना एलबीडब्लू हो गईं। उन्होंने 16 गेंद में 24 रन की पारी खेली। आरसीबी 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बना सकी। लेकिन सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेघना रन आउट हो गईं। उन्होंने 4 रन बनाए।
96 रन पर आरसीबी ने गंवा दिए थे 4 विकेट
दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद आरसीबी की पारी को अनुभवी एलिस पैरी और सोफी डिवाइन ने आगे बढ़ाया और टीम को 7.6 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 76 के स्कोर पर सोफी डिवाइन तनुजा कंवर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 23(16) रन बनाए। उनके आउट होने के बाद पैरी और ऋचा घोष ने स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचाया। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर पैरी 24 रन बनाकर आउट हो गईं और टीम की जीत दिलाने की जिम्मेदारी ऋचा घोष के कंधों पर आ गई।
वेयरहैम ने बचाए रखी जीत का आस
ऐसे में घोष को जॉर्जिया वेयरहैम का साथ मिला। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋचा घोष गार्डनर की गेंद पर कैच दे बैठीं। उन्होंने 30(21) रन बनाए। घोष के पवेलियन लौटने के बाद वेयरहैम और मेलीनॉक्स ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 163 के स्कोर पर मैलीनॉक्स 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद वेयरहैम भी 48(22) रन बनाकर रन आउट हो गईं। 19 ओवर में 167 रन पर आरसीबी ने 7 विकेट गंवा दिए थे अंतिम ओवर में जीत के लिए 33 रन उसे बनाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एकता बिस्ट 5 गेंद में 12 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं। इसी के साथ गुजरात सीजन में जीत का खाता खोलने में सफल हुई। बेथ मूनी को 85 रन की कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मूनी-वोलवार्ट ने दी गुजरात को धमाकेदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स को कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरी विकेट गिरा। वोलवर्ट 76(45) रन बनाकर रन आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके जड़े।
अंत तक पिच पर डटी रहीं कप्तान बेथ मूनी
वोलवर्ट के आउट होने के बाद एक छोर कप्तान मूनी ने संभाले रखा। थोड़ी देर उन्हें फीबी लिचफील्ड का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 192 रन तक पहुंचा दिया। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिचफील्ड भी 17 गेंद में 18 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद अगली ही गेंद पर एश्ले गार्डनर पहली ही गेंद पर वेयरहैम की गेंद पर कैच गे बैठीं। 19वें ओवर में भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। कप्तान मूनी एक छोर पर डटी रहीं और 51 गेंद में 85 रन की कप्तानी पारी खेलकर नाबाद पवेलियन वापस लौटीं। गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। आरसीबी के लिए एक-एक सफलता वेयरहैम और मैलीनॉक्स को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited