WPL 2024: एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार के बाद हरमनप्रीत ने बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक

विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को आरसीबी के खिलाफ 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जानिए हार के बाद हरमनप्रीत ने किसे बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट?

हरमनप्रीत कौर( साभार WPL)

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना शुकवार को आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में 5 रन के अंतर से मात देकर तोड़ दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। एलिस पैरी ने आरसीबी के 23 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मोर्चा संभाला और 50 गेंद पर 66 रन की पारी खेलकर अपनी टीम 135 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

जीत के लिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स ने शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत की। एक वक्त मुंबई ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बना लिए थे। लेकिन अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत कौर के 30 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई। अंतिम 12 गेंद में मुंबई की टीम को जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन आशा शोभना के खिलाफ नहीं बना सकी।

आखिरी 12 गेंद में गंवाया मैच

एलिमिनेटर मुकाबले में हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें 140 रन से कम के स्कोर पर रोकने में सफल रहे। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी रही लेकिन दुर्भाग्यवश आखिरी 12 गेंद में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। आखिरी 12 गेंद में हमें एक बाउंड्री चाहिए थी लेकिन हम वो हासिल नहीं कर सके। यही ये खेल हमें सिखाता है। हमें हमेशा दबाव में रखता है और आप उससे सीखते हैं।

End Of Feed