WPL 2024: आईपीएल की तर्ज पर खेले जाएंगे विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर विमेंस प्रीमियर लीग के मैच आगामी सीजन से विभिन्न शहरों में खेले जाएंगे। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नीलामी के बाद होगा।

मुंबई इंडियन्स(साभार WPL)

बेंगलुरु/मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह अगले सत्र में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच भी विभिन्न शहरों में आयोजित किये जा सकते हैं तथा अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं। डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र के मैच इस साल चार से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे।

संबंधित खबरें

विभिन्न शहरों में हो सकता है मैचों का आयोजन

संबंधित खबरें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,'मैच स्थलों को लेकर अंतिम फैसला नौ दिसंबर (डब्ल्यूपीएल की नीलामी तिथि) के बाद किया जा सकता है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि इसे इस बार विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा सकता है तथा अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed