WPL में आज टॉप-2 टीमों के बीच भिड़ंत, देखें परफेक्ट प्लेइंग-11

WPL 2024, MIW vs DCW Dream11 Prediction in Hindi: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2024) के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए आज के परफेक्ट प्लेइंग-11 पर नजर डालते हैं।

MIW vs DCW dream 11, MI vs DCW, MIW vs DCW dream11, MIW vs DCW dream 11 prediction, MIW vs DCW News, MIW vs DCW Updates, MIW vs DCW Latest Updates, MIW vs DCW WPL, WPL 2024, MIW vs DCW Womens Premier League, Womens Premier League 2024, Dream11 Fantasy Tips, Dream11 Latest News, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women Dream11 Latest, MIW vs DCW Dream11 Prediction Captain and Vice-Captain, MIW vs DCW Dream11 Prediction Backups, MIW vs DCW Dream11 Prediction Picks, MI-W vs DC-W dream11 prediction, MI W vs DC W dream11 prediction, MI-W vs DC-W dream11 prediction, MiW vs DCW dream11 prediction,

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

Womens Premier League 2024, MI-W vs DC-W Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में मंगलवार को टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच और टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीतकर हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है। दिल्ली कैपिटल्स (DCW)की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Women) को हराया और मुंबई इंडियंस (MIW) ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore Women) को मात देकर इस मुकाबले में पहुंची है। दिल्ली कैपिटल्स की नजर जीत के चौके पर है, जबकि मुंबई इंडियंस अगर जीतती है तो लगातार दूसरी जीत हासिल करेगी। मैच शुरू होने से पहले देख लें कि आज के मुकाबले में कैसी प्लेइंग-11 होगी।

Watch MI vs DC Live Streaming

WPL 2024, MIW vs DCW Today Match

दिनांक: 05 मार्च 2024

समय: 7.30 PM (भारतीय समयानुसार)

मैदान: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली

MI vs DC Dream11

विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया।

बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा।

ऑलराउंडर: हैली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, मारिजेन कप्प, अमेलिया केर, जेस जोनासेनए एलिस कैप्सी।

गेंदबाज: राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग।

कप्तान: अमेलिया केर।

उप-कप्तान: नेट साइवर-ब्रंट।

Mumbai Indians Women Squads

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर।

Delhi Capitals WomenSquadsशैफाली वर्मा, मेग लैनिंग, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, राधा यादव, पूनम यादव, टीटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, अश्वनी कुमारी , अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।

(*Disclaimer: विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited