MI vs RCB, WPL 2024 Eliminator Highlights: आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया, पहली बार बनाई फाइनल में जगह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस मैच हाइलाइट्स, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Highlights(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस) WPLका एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी के नाम रहा। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 5 रन से हराया और पहली बार WPL के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
इससे पहले एलिसा पैरी की 66 रन की मैराथन पारी के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा। पैरी के अलावा आरसीबी की कोई भी बैटर टिक नहीं पाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 20 रन के स्कोर पर उसे एक के बाद एक दो झटके लगे। आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। 49 रन के स्कोर पर टीम एक वक्त 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन एलिस पैरी ने 66 रन की पारी खेलकर आरसीबी को फाइटिंग स्कोर तक पहुंचा दिया। अब रविवार को फाइनल में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
DC बनाम RCB फाइनल मैच लाइव स्कोर: WPL 2024
MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: आरसीबी ने पहली बार बनाई WPL फाइनल में जगह
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 5 रन से हराकर पहली बार WPL फाइनल में जगह बना ली। जीत के लिए मुंबई के सामने 136 रन की दरकार थी, लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर टीम 130 रन ही बना सकी।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: जीत के करीब मुंबई
मुंबई ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। जीत से मुंबई अब 43 रन दूर है।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: जीत के लिए मुंबई को चाहिए 92 रन की दरकार
मुंबई को जीत के लिए 92 रन की दरकार है। 7 ओवर में मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान 44 रन बना लिए हैं।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: 3 ओवर बाद मुंबई का स्कोर 22 रन
मुंबई ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। 3 ओवर में बिना विकेट खोए उसने 22 रन बना लिए हैं।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: मुंबई की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पैरी के 66 रन की पारी के दम पर 135 रन बनाए।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: आरसीबी ने 136 रन का लक्ष्य रखा
आरसीबी ने 136 रन का लक्ष्य रखा। पैरी ने 66 रन की पारी खेली।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: पैरी की एक और शानदार पारी
एलिस पैरी ने एक और अर्धशतक जड़ दिया। पैरी ने 40 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए हैं। 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 90 रन
16 ओवर का खेल हो चुका है। आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। एलिस पैरी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।MI बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: 12 ओवर बाद आरसीबी मुश्किल में
12 ओवर के बाद आरसीबी मुश्किल में है। टीम 57 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। एलिस पैरी 16 रन बनाकर खेल रही है।MI vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा तीसरा झटका
आरसीबी ने तीसरा विकेट खो दिया है। दिशा कसाट खाता भी नहीं खोल पाई।MI vs RCB Live Score: आरसीबी की खराब शुरुआत
आरसीबी की खराब शुरुआत, 20 रन पर गंवाए 2 विकेट। मंधाना और सोफी डिवाइन 10-10 रन की पारी खेलकर आउट हो गई हैं।MI vs RCB Live Score: मुंबई की प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाकMI vs RCB Live Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
इस मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंहMI vs RCB Live Score: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- Mumbai Indians Playing XI: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, एमिलिया केर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमारिया काजी, शबनिम इस्माइल, साइका इशाकMI vs RCB Live Score: आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, सोफी मोलीनिएक्स, एलिस पेरी, सोफी डिवाइनल, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहम, एस मेघना, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभाना, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर।MI vs RCB Live Score: कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
मुंबई और आऱसीबी के बीच इस मैच को यदि आप देखना चाहते हैं तो इसे स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।MI vs RCB Live Score: शाम 7 बजे होगा टॉस
इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद 7.30 बजे फेंकी जाएगी। दोनों में से जीत दर्ज करने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल में भिड़ेगी।MI vs RCB Live Score: WPL का एलिमिनेटर मुकाबला आज
WPL का एलिमिनेटर मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited