WPL, MI vs RCB Pitch Report, Delhi Weather: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए

WPL 2024, MI-W vs RCB-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (12 March 2024) में मुंबई इंडियंस महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के डब्ल्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का 19वां मैच खेला जाएगा। ये इन दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा। आइए जानते हैं आज के डब्ल्यूपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और दिल्ली में आज कैसा है मौसम की स्थिति।

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) - 19वां मैच
  • मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबला आज
  • आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा
WPL 2024, MI-W (Mumbai Indians Women) vs RCB-W (Royal Challengers Bangalore Women) Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: आज डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में सीजन का 19वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस महिला टीम की टक्कर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम से। मुकाबले में दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी। मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)।
महिला प्रीमियर लीग 2024 में आज टकराने वाली मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीमों के अब तक ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं। इस सीजन में मुंबई की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच गंवाए हैं और इसी के साथ वे 10 अंक लेकर अंक तालिका में मजबूती से दूसरे पायदान पर हैं। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उनको 3 मैचों में जीत मिली और 4 मैच हारे हैं। वे अंक तालिका में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। पहले चरण में जब मुंबई-बैंगलोर की भिड़ंत हुई थी तब मुंबई की टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। अब आज दूसरे चरण में जब ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और दिल्ली के मौसम का हाल, आइए जानते हैं।

मुंबई-बैंगलोर डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report)

आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डब्ल्यूपीएल 2024 का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान की पिच लगातार रनों की बारिश देखती रही है और आज एक बार फिर ऐसा ही होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों में दुनिया की कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं। यहां पिछली रात खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम ने 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे, जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच गंवा दिए। पिछले तीन मैच इस पिच पर करीबी और रोमांचक मैच रहे हैं जिनका फैसला अंतिम ओवर में हुआ है, ऐसे में आज एक बार फिर अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाजों पर भी नजरें रहेंगी। गुजरात-यूपी मैच में तेज गेंदबाज शबनम शकील 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं।
End Of Feed