MI vs UPW Dream11 Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच आज भिड़ंत, देखें घातक प्लेइंग-11
WPL 2024, MI vs UPWW, Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2024) के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए आज के घातक प्लेइंग-11 पर नजर डालते हैं।
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।
MIW vs UPWW Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में गुरुवार (07 मार्च 2024) को नंबर-3 और नंबर-4 के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली है। अब इस मुकाबले में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ उतरेंगी और जीत हासिल करने की पूरी कोशिश भी करेंगी। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को (MIW)की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) से हार मिली थी। वहीं, यूपी वॉरियर्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore Women) से हार मिली थी। मैच शुरू होने से पहले देख लें कि आज के मुकाबले में कैसी प्लेइंग-11 होगी।
WPL 2024, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्सMI vs UPW)
दिनांक: 07 मार्च 2024
समय: 7.30 PM (भारतीय समयानुसार)
मैदान: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ड्रीम-11 भविष्यवाणी(MI vs UPW Dream 11 Prediction)
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया।
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, किरण नवगिरे, एलिसा हीली।
ऑलराउंडर: हेले मैथ्यूज, ग्रेस हैरिस, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, चमारी अट्टापट्टू।
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल।
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स कप्तान-उप कप्तान
कप्तान: नेट साइवर-ब्रंट।
उप-कप्तान: सोफी एक्लेस्टोन।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड (Mumbai Indians Women Squads)
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी। इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर।
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड (UP Warriorz Women Squads)
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, पारशवी चोपड़ा। चमारी अथापत्थु, लक्ष्मी यादव, डेनिएल व्याट, सोप्पाधंडी यशश्री।
(*Disclaimer: विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की यह प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited