WPL, MI vs UPW Pitch Report, Delhi Weather: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए
WPL 2024, MI-W vs UPW-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (7 March 2024) महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार मैच होगा। आइए जानते हैं इस डब्ल्यूपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा।
मुंबई बनाम यूपी डब्ल्यूपीएल 2024 मैच पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024)
- आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की होगी टक्कर
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है मैच
WPL 2024, MIW vs UPW Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में आज इस सत्र का 14वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला टीम और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की वापसी होना लगभग तय है, जबकि यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) होंगी। ये मैच आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच ये इस डब्ल्यूपीएल सीजन के दूसरे चरण का मुकाबला होगा। इससे पहले ये दोनों टीमें जब पहले चरण में बेंगलुरू के मैदान पर टकराई थीं तब यूपी वॉरियर्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दे दी थी। वहीं दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले 5 मैचों में मुंबई की टीम ने 3 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स ने तीन मैच गंवाए हैं और दो मैच जीते हैं। अंक तालिका में मुंबई तीसरे पायदान पर है और यूपी की टीम चौथे स्थान पर है। अब आपको बताते हैं आज होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
मुंबई इंडियंस-यूपी वॉरियर्स मैच रिपोर्ट रिपोर्ट (MI vs UPW Pitch Report)
आज डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई और यूपी की महिला टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना है। यहां की पिच पर रनों की बारिश तय मानी जा सकती है। हमेशा से यहां पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हुई है और इस डब्ल्यूपीएल सीजन में यहां दो ही मुकाबले खेले गए हैं और उन दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। दिल्ली-मुंबई मुकाबले में यहां कुछ दिन पहले 192 और 163 रनों के स्कोर बने थे। जबकि दूसरे मैच में गुजरात ने 199 रन बना डाले थे और जवाब में आरसीबी 180 रन बनाकर 19 रन से हारी थी। दोनों ही मैचों में गेंदबाज विरोधी टीम को ऑलआउट नहीं कर सकी थीं।
आज कैसा है दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)
मुंबई-यूपी डब्ल्यूपीएल मैच आज दिल्ली में खेला जाएगा तो यहां के मौसम की चर्चा कर लेते हैं। आज यहां दिन भर अच्छी धूप खिली रही और दूर-दूर तक बारिश का कोई निशान नहीं है और ना अनुमान है। उमस भी ज्यादा नहीं रहने वाली। तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
मुंबई और यूपी की टीमें (MI vs UPW Squads)
यूपी वॉरियर्सः एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टु, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोप्पाधंडी यशश्री, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा, डैनी व्याट और वृंदा दिनेश।
मुंबई इंडियंसः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, एस बी कीर्तन, फातिमा जेर, इस्सी वोंग और जिन्तिमनी कलिता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited