WPL 2024 Points Table in Hindi: जानिए विमंस प्रीमियर लीग प्वाइंट्स टेबल का कैसा है हाल, रनों-विकेटों की रेस में कौन चल रहा है सबसे आगे

WPL 2024 Points Table (WPL 2024 अंक तालिका): विमंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो चुका है। जानिए कौन सी टीम है अंक तालिका में सबसे ऊपर? कौन से खिलाड़ी चल रहे हैं रनों और विकेटों की रेस में सबसे आगे?

WPL 2024 Points Table

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 प्वाइंट्स टेबल

WPL 2024 Points Table (WPL 2024 अंक तालिका): विमंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत के साथ हो चुका है। पहले सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स सहित पांच टीमें खेल रही हैं।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट भी पिछले सीजन जैसा है जहां सभी पांच टीमें एक दूसरे से दो-दो बार होम और अवे के आधार पर भिड़ेंगी। लीग दौर में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप पर रही टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी। प्लेऑफ मुकाबले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमें फाइनल में एंट्री के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। मैचों का आयोजन दो वेन्यू बेंगलोर के चिन्नास्वामी और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबला 17 मार्च, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

WPL 2024 Final, DC vs RCB Dream11 Prediction

WPL 2024 Points Table

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात जायंट्स के 7 विकेट से जीत के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें प्लेऑफ दौर में पहुंच गई हैं। दिल्ली कैपिट्ल लगातार दूसरी बार सीधे फाइनल में पहुंची है। वहीं मुंबई इंडियन्स और आरसीबी की टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

क्रमांकटीममैचजीतहारटाई/रद्दअंक
1दिल्ली कैपिटल्स विमेन862012(Q)
2मुंबई इंडियन्स विमेन853010(Q)
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर84408(Q)
4यूपी वॉरियर्स 83506
5गुजरात जायंट्स विमेन82604
WPL 2024 Final, DC vs RCB Pitch Report, Weather

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर (Most Runs Scorer WPL 2024)

क्रमांकबैटरपारीरन
1मेग लैनिंग8308
2दीप्ति शर्मा8295
3बेथ मूनी8285
4शेफाली वर्मा8265
5स्मृति मंधाना8259
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Wicket Takers WPL 2024)

क्रमांकबॉलरपारीविकेट
1मारीजान कप 611
2जेस जोनासन611
3सोफी एक्लेस्टोन 811
4राधा यादव810
5तनुजा कंवर810

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited