WPL 2024, RCB vs DC Pitch Report, Weather: बैंगलोर और दिल्ली डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति, यहां पर जानिए
WPL 2024, RCB-W vs DC-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (29 February 2024) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इस सीजन का सातवां मैच होगा। बैंगलोर और दिल्ली के बीच ये मैच बेंगलुरू में खेला जाना है। आइए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है बेंगलुरू के मौसम का हाल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024)
- आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा
- बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत
महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम (आरसीबी) ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। पहले मैच में उन्होंने यूपी वॉरियर्स को दो रन से मात दी, जबकि दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की तो मेग लैनिंग की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उन्हें 9 विकेट से बड़ी जीत मिली थी। अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप-3 में शामिल हैं। बैंगलोर 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है और दिल्ली कैपिटल्स 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। अब जानते हैं कि आज के मैच में जब बैंगलोर-दिल्ली का टकराव होगा तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और बेंगलुरू का मौसम का क्या हाल है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (RCB vs DC Pitch Report)
आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें महिला प्रीमियर लीग का मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेंगी। इस मैदान का इतिहास बल्लेबाजों के पक्ष में रहा है और मौजूदा डब्ल्यूपीएल सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुछ मैचों को छोड़कर यहां पर 150 से ऊपर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल काम नहीं रहेगा। यहां खेले गए आखिरी मुकाबले में मुंबई और यूपी की टीमें आमने-सामने थीं और उस मैच में मुंबई ने 6 विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में यूपी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में टारगेट हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। गेंदबाजों में फिलहाल यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों और मध्य के ओवरों में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है।
आज कैसा है बेंगलुरू के मौसम का हाल? (Bengaluru Weather Today)
बैंगलोर और दिल्ली की महिला टीमें आज का मुकाबला बेंगलुरू में खेल रही हैं, ऐसे में यहां के मौसम पर एक नजर डाल लेते हैं। अपने शानदार मौसम के लिए मशहूर बेंगलुरू में आज भी सब कुछ सामान्य रहने वाला है। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। उमस भी बहुत कम होगी जो कि फील्डरों और गेंदबाजों के लिए अच्छा संकेत है। दिन में धूप भी खिली रहेगी और बादलों की आवाजाही भी जारी रहने वाली है। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। बेंगलुरू में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
बैंगलोर और दिल्ली की टीमें (RCB-W vs DC-W Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा सोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, शुभा सतीश, एस मेघना, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीमः मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कप्प, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी, तानिया भाटिया, तितास साधु और एनाबेल सदरलैंड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited