WPL 2024, RCB vs GG Pitch Report, Weather: बैंगलोर और गुजरात डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए
WPL 2024, RCB-W vs GG-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (27 February 2024) महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां पर जानिए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।
डब्ल्यूपीएल 2024, आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल)
- टूर्नामेंट का पांचवां मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच
- बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इससे पहले मौजूदा डब्ल्यूपीएल सीजन में एक मैच खेला है, उन्होंने वो मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला था और रोमांचक अंदाज में 2 रनों से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपना खाता खोला था। उस मैच में आरसीबी की गेंदबाज आशा सोभना ने 5 विकेट लेकर धमाल मचाया था। वहीं, अगर बात करें गुजरात जायंट्स की तो उन्होंने इस सीजन में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ खेला था, उस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था, मुंबई की टीम ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में जब आरसीबी और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा होगा बेंगलुरू के मौसम का हाल।
बैंगलोर-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (RCB vs GG Pitch Report)
महिला प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मैच बेंगलुरू में होना है। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला रहा है। पिछली बार जब आरसीबी की टीम यहां खेलने उतरी थी तो उसने यूपी के खिलाफ 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे और जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी 7 विकेट पर 155 रन बना दिए थे और जीत से बस दो रन दूर रह गई थी। उस मैच में आरसीबी की दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे। लेकिन यहां देखने वाली बात ये है कि इस पिच पर स्पिनर्स का भी बोलबाला रहा है और बैंगलोर-यूपी मैच में ऐसा ही हुआ था जब आशा सोभना ने पांच विकेट लेकर मैच पलटा था। तो ऐसे में ये तो तय है कि यहां जमकर रन बन सकते हैं लेकिन बीच के ओवरों में जब स्पिनर्स आक्रमण पर आएंगे तब उनसे संभलकर रहना होगा।
आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला बेंगलुरू के सुहावने मौसम में होने जा रहा है। यहां आज आसमान साफ रहेगा, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। आज का मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यहां उमस भी इतनी नहीं होगी जितनी की आमतौर पर रहती है। आज बेंगलुरू के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की टीमें (RCB and GG Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा सोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, शुभा सतीश और एस मेघना।
गुजरात जायंट्स महिला टीमः बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, शबनम शकील, फोएबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, तृषा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप , मेघना सिंह, तरन्नुम पठान, काशवी गौतम और लॉरेन चीटल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited