WPL 2024, RCB vs GG Pitch Report, Weather: बैंगलोर और गुजरात डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

WPL 2024, RCB-W vs GG-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (27 February 2024) महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां पर जानिए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।

डब्ल्यूपीएल 2024, आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल)
  • टूर्नामेंट का पांचवां मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच
  • बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला

WPL 2024, RCB-W vs GG-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रमियर लीग) में आज पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम का मुकाबला गुजरात जायंट्स की महिला टीम से होगा। आरसीबी टीम की अगुवाई भारतीय धुरंधर खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करेंगी। वहीं, गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी (Beth Mooney) के हाथों में होगी। आज का डब्ल्यूपीएल मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इससे पहले मौजूदा डब्ल्यूपीएल सीजन में एक मैच खेला है, उन्होंने वो मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला था और रोमांचक अंदाज में 2 रनों से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपना खाता खोला था। उस मैच में आरसीबी की गेंदबाज आशा सोभना ने 5 विकेट लेकर धमाल मचाया था। वहीं, अगर बात करें गुजरात जायंट्स की तो उन्होंने इस सीजन में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ खेला था, उस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था, मुंबई की टीम ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में जब आरसीबी और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा होगा बेंगलुरू के मौसम का हाल।

End Of Feed