WPL 2024, RCB vs MIW Pitch Report, Weather: आरसीबी और मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

WPL 2024, RCB-W vs MI-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (2 March 2024) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इस सीजन का 9वां मैच होगा। बेंगलोर और मुंबई के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है। आइए जानते हैं एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम।

आरसीबी और मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट।

WPL 2024, RCB-W vs MI-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) में आज यानी शनिवार को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कई तरह से रोमांचक होने वाला है। फैंस को रोमांचित करने वाला यह मुकाबला इसलिए खास है, क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम की दो स्टार महिला खिलाड़ी आमने-सामने होंगी। रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। हालांकि, चोट के कारण हरमन पिछला मुकाबला नहीं खेली थीं, लेकिन टीम की हेड कोच ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि हरमन बेंगलोर के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकती है। इसलिए भी यह मुकाबला और रोमांचक हो सकता है। इसके अलावा, दूसरा कारण यह है कि दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब बात कर लेते हैं दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में खेले गए मुकाबले की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरह मुंबई इंडियंस ने भी 3 मैच खेले हैं, जिसमें पहले दो मैचों में जीत मिली है, जबकि तीसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आइए अब जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

बेंगलोर बनाम मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (RCB vs MI Pitch Report)

End Of Feed