WPL 2024, RCB vs MIW Pitch Report, Weather: आरसीबी और मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
WPL 2024, RCB-W vs MI-W Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (2 March 2024) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इस सीजन का 9वां मैच होगा। बेंगलोर और मुंबई के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है। आइए जानते हैं एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम।
आरसीबी और मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट।
अब बात कर लेते हैं दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में खेले गए मुकाबले की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरह मुंबई इंडियंस ने भी 3 मैच खेले हैं, जिसमें पहले दो मैचों में जीत मिली है, जबकि तीसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आइए अब जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
बेंगलोर बनाम मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (RCB vs MI Pitch Report)
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला बेंग्लुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों की दबदबा रहा है। बता दें कि इस मैदान पर एक बार फिर रनों की बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी दमखम दिखाने में पीछे नहीं रहती है।
आज कैसा रहेगा बेंग्लुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
शनिवार की सुबह नई दिल्ली सहित देश के कई हिस्सा बारिश हुई। इस बारिश ने आरसीबी और एमआई फैंस की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैच के समय यानी शाम में बेंग्लुरू का मौसम एकदम साफ रहेगा। बारिश और आंधी-तूफान की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है। उमस भी बहुत ज्यादा नहीं पड़ने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि मैच के दौरान हवा ठीक-ठाक चलने की उम्मीद जताई गई है। आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड(RCB Squad)
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड (MI Squad)
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस. सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफर, इस्सी वोंग, हुमैरा काजी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited