UPW vs RCBW: मंधाना और पेरी की पारी से आरसीबी ने यूपी को हराकर दर्ज की तीसरी जीत

UPW vs RCBW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को हराकर तीसरी जीत दर्ज कर ली। आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना और एलिसा पेरी ने शानदार पारी खेली। दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की।

UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore Women

यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (साभार-WPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराकर WPL 2024 की तीसरी जीत दर्ज कर ली। यूपी के सामने 199 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की गेंदबाजी के सामने यूपी की टीम 8 विकेट खोकर केवल 175 रन ही बना पाई। यूपी की ओर से एलिसा हीली ने 38 गेंद में सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली। इससे पहले यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना की विस्फोटक 80 और एलिस पेरी की 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। पिछले दो मैच हारने के बाद आरसीबी ने सोफी डेवाइन की जगह एस मेघना से पारी की शुरूआत कराई। इसका फायदा भी उन्हें मिला जब मेघना और मंधाना ने 5.3 ओवर में तेजी से 51 रन जोड़े।

मंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाये। पेरी ने 37 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। पेरी ने मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की और आरसीबी को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

आरसीबी की तीसरी जीत WPL 2024 में आरसीबी की यह तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टीम 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। इसके अलावा यूपी की यह तीसरी हार है। यूपी अब प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला गुजरात से 6 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited