WPL 2024: यूपी वॉरियर्स ने रोका दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ, रोमांचक मुकाबले में दी 1 रन से मात

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बल पर यूपी वॉरियर्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का उसके ही घर पर विजय रथ रोक दिया और रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी।

यूपी वॉरियर्स विमेन( साभार WPL)

नई दिल्ली: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में रोककर टूर्नामेंट में अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है। शुक्रवार को खेले गए 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूपी वॉरियर्स द्वारा दिए जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और एक रन के करीबी अंतर से मैच गंवा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। आखिरी 4 गेंद में जीत के लिए दिल्ली के खिलाड़ी 2 रन नहीं बना सके और तीन गेंद मे तीन विकेट गंवाकर मैच 1 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया। दीप्ति शर्मा यूपी की जीत की नायिका रहीं। उन्होंने पहले बल्ले से 59 रन का योगदान दिया और इसके बाद गेंदबाजी में 19वें ओवर में तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया। दीप्ति ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 गेंद में गंवाए 6 विकेट और मैच

दिल्ली ने आखिरी 11 गेंद में 6 विकेट गंवा दिए।अंतिम 12 गेंद में जीत के लिए दिल्ली को 15 रन बनाने थे। लेकिन दीप्ति शर्मा ने 18वें ओवर की पहली, दूसरी और चौथी गेंद पर एलाबेल सदरलैंड(6), अरुंधती रेड्डी(0) और शिखा पांडे(4) के विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 10 रन बनाने थे और उसके पास तीन विकेट बाकी थी। ओवर की पहली ही गेंद पर राधा यादलव ने ग्रेस हैरिस की गेंद पर छक्का जड़कर शानदार शुरुआत की। अगली गेंद पर उन्होंने 2 रन भी लिए। अंतिम 4 गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे। ऐसे में हैरिस ने राधा यादव(9) को बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर जेस जॉनेसन रन आउट हो गईं और इसके बाद पांचवीं गेंद पर तितास साधु मिड ऑफ पर कैच दे बैठीं। इस तरह एक गेंद शेष रहते दिल्ली ने हाथ आया मुकाबला गंवा दिया।

कप्तान लैनिंग के अर्धशतक पर फिरा पानी, दीप्ति शर्मा ने झटकी हैट्रिक

End Of Feed