WPL 2024, UPW vs DCW Pitch Report, Weather: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें

WPL 2024, UPW vs DCW Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (26 February 2024) विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सीजन के चौथे मुकाबले में आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जानिए इस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज के बेंगलुरू के मौसम का हाल।

यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डब्लूपीएल 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट(साभार WPL)

WPL 2024, UPW vs DCW Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज से विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) के दूसरे सीजन का चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्सके बीच खेला जाएगा है। इस सीजन का चौथा मुकाबला आज रात 7.30 बजे से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यूपी वॉरियर्स की कप्तान होंगी ऑस्ट्रेलिया की ऐलिसा हीली(Alyssa Healy) और दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (Meg Lanning) के हाथों में होगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें WPL इतिहास में दो बार आमने-सामने आई हैं। दोनों के बीच हुई पिछली दो भिड़ंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी थी। ऐसे में सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पिछले सीजन की हार का हिसाब भी दिल्ली से बराबर करना चाहेगी। यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के बीच खेले गए पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले सीजन में दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। इसके बाद जीत के लिए मिले 139 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 13 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था। वहं जूसरी भिड़ंत में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 5 विकेट खोकर 169 रन बन सकी थी और मैच 42 रन के अंतर से गंवा दिया था। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को नए सीजन में मिलेगी। आइए अब जानते हैं कि इस सीजन के चौथे मुकाबले के लिए आज कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और कैसा रहेगा बेंगलुरू के मौसम का हाल?

संबंधित खबरें
End Of Feed