WPL 2024, UPW vs DCW Pitch Report, Weather: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानें
WPL 2024, UPW vs DCW Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आज (26 February 2024) विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सीजन के चौथे मुकाबले में आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जानिए इस डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज के बेंगलुरू के मौसम का हाल।
यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डब्लूपीएल 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट(साभार WPL)
अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें WPL इतिहास में दो बार आमने-सामने आई हैं। दोनों के बीच हुई पिछली दो भिड़ंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी थी। ऐसे में सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पिछले सीजन की हार का हिसाब भी दिल्ली से बराबर करना चाहेगी। यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के बीच खेले गए पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले सीजन में दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। इसके बाद जीत के लिए मिले 139 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 13 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था। वहं जूसरी भिड़ंत में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 5 विकेट खोकर 169 रन बन सकी थी और मैच 42 रन के अंतर से गंवा दिया था। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को नए सीजन में मिलेगी। आइए अब जानते हैं कि इस सीजन के चौथे मुकाबले के लिए आज कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और कैसा रहेगा बेंगलुरू के मौसम का हाल?
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2024 मैच की पिच रिपोर्ट (UPW vs DCW Pitch Report)
आज डब्ल्यूपीएल के चौथे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। सीजन के पहले दो मुकाबले में रनों की जमकर बारिश हुई। तीसरे मुकाबले में पहले दो मुकाबलों की तुलना में कम रन बने। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्सने आखिरी गेंद में हासिल करके जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 7 विकेट पर 155 रन बना सकी। 2 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए मिले 127 रन के लक्ष्य को 11 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
India Vs England 4th Test Day 4 Live Score
बेंगलुरू के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है ऐसे में ओस की संभावना के बीच टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पहले तीन मुकाबलों में यही हुआ है और चौथे मैच में भी ऐसा ही होने की संभावना है। बल्लेबाजों का एक बार फिर बोलबाला दिखेगा और टीमें बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगी। पिच से शुरुआत में में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। पहले दो मुकाबलों में ऐसा देखने को मिला है। हालांकि स्पिनर्स बेंगलुरू की पिच पर अपना जलवा दिखा रहे हैं।
आज कैसा होगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2024 का चौथा मुकाबला रात 7.30 बजे से खेला जाना है। आइए बेंगलुरू के मौसम की बात भी कर लेते हैं। बेंगलुरू में आज दिन भर अच्छी धूप खिली रहेगी। अच्छी बात ये है कि बारिश का कोई अनुमान नहीं जताया गया है। इसके अलावा उमस भी बहुत कम रहेगी जो खिलाड़ियों के लिए अच्छी स्थिति रहेगी। आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा,वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है। मैच के दौरान तापमान 28 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें
यूपी वॉरियर्स की महिला टीम: बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, डी. हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, एम.डी. शबनम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल , तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप और स्नेहा दीप्ति।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited