WPL 2024, All Award Winners List: ऑरेंज कैप से इमर्जिंग प्लेयर तक जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड, ये है पूरी लिस्ट

WPL 2024 Award Winner Full List:विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का अंत स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत के साथ हुआ। जानिए फाइनल मुकाबले के बाद किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड?

Alice perry Deepti Sharma Shreyanka Patil

एलिस पैरी दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल (साभार WPL)

WPL 2024: Full List of Award Winners and The Cash Prize in Hindi: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का अंत स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत के साथ हुआ। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले गेंदबाजी करते हुए 64 रन पर बगैर किसी नुकसान से लाकर 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य का 3 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल करके इतिहास जीत लिया। आरसीबी की पुरुष या महिला टीम 17 साल के इतिहास में पहली बार कोई टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल रही। 17 साल का खिताब का इंतजार रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खत्म हो गया। टूर्नामेंट में आरसीबी ने खिताबी जीत के साथ-साथ जानिए कौन से प्लेयर्स कौन का अवार्ड जीतने में सफल रहे और किसी कितनी ईनामी राशि मिली?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को खिताबी जीत के बाद ईनामी राशि के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले। वहीं लगातार दूसरी बार उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपये मिले। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का अवार्ड जीतने वाले प्लेयर्स को 5 लाख रुपये की ईनामी राशि मिवीष

WPL 2024: अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट( Full List of WP 2024 Award Winners)

क्रमांकअवार्ड विनर
1ऑरेंज कैपएलिस पैरी( 347 रन, 9 मैच), आरसीबी
2पर्पल कैपश्रेयंका पाटिल (13 विकेट 8 मैच) आरसीबी
3इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंटश्रेयंका पाटिल (13 विकेट 8 मैच) आरसीबी
4मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंटदीप्ति शर्मा ( 295 रन और 10 विकेट) -यूपी वॉरियर्स
5फेयर प्ले अवार्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
ऑरेंज कैप विनर (Orange Cap Winner): एलिस पैरी

आरसीबी के लिए खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रहीं। पैरी ने 9 मैच की 9 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 69.4 के औसत और 125.72 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन रहा।

पर्पल कैप विनर (Purple Cap Winner): श्रेयंका पाटिल

आरसीबी के लिए खेलने वाली 21 वर्षीय श्रेयंका पाटिल विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। श्रेयंका ने

8 मैच की 8 पारियों में 12.07 के औसत और 7.30 की इकोनॉमी के साथ सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए। फाइनल में श्रेयंका ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

इमर्जिंक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Emerging Player of the Tournament): श्रेयंका पाटिल

21 वर्षीय श्रेयंका पाटिल को विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की उभरती हुई खिलाड़ी का अवार्ड मिला। अपने पहले सीजन में श्रेयंका पाटिल ने अपनी छाप छोड़ी थी और दूसरे सीजन से पहले टीम इंडिया के लिए उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अवार्ड के साथ-साथ इमर्जिंग प्लेयर का भी अवार्ड भी अपने नाम किया।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट (Most Valuabe Player of the Tournament)

यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलने वाली भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया। दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और टूर्नामेंट में 8 मैच में 295 रन 98.33 के औसत और 136.57 के स्ट्राइक रेट से बनाए। नाबाद 88 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं दीप्ति ने 8 मैच की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.7 के औसत और 7.23 की इकोनॉमी के साथ कुल 10 विकेट अपने नाम किए। 19 रन देकर 4 विकेट दीप्ति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। दीप्ति ने सीजन में हैट्रिक भी अपने नाम की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।

फेयर प्ले अवार्ड (Fair Play Award):

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फेयर प्ले अवार्ड भी मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited