WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज

WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन रविवार को बेंग्लुरू में होगी। इस ऑक्शन में 19 स्लॉट के लिए 124 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी। ऑक्शन से पहले यहां देखें किस खिलाड़ी का कितना बेस प्राइज है।

WPL 2025 ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट। (फोटो- WPL X)

WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है। बेंग्लुरू में रविवार को महिला प्रीमिया लीग 2025 ऑक्शन का आयोजन होगा। इसमें सिर्फ 19 सीटों के लिए 124 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस लिस्ट में 95 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। ऑक्शन से पहले सभी टीमों के रिटेन लिस्ट जारी कर दिया था, जिसमें कुल 71 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। ऑक्शन से पहले यहां देखें किस खिलाड़ी का कितना बेस प्राइज है।

WPL 2025 नीलामी में शामिल होने वाले 124 क्रिकेटरों की पूरी सूची
खिलाड़ी संख्या खिलाड़ी का नाम देश खिलाड़ी का प्रकार कैप्ड/अनकैप्ड/एसोसिएट आधार मूल्य (लाखों में)
1 लॉरेन बेल इंग्लैंड गेंदबाज कैप्ड 30
2 मैया बाउचियर इंग्लैंड बल्लेबाज कैप्ड 30
3 डार्सी ब्राउन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कैप्ड 30
4 लॉरेन चीटल ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कैप्ड 30
5 नादिन डी क्लार्क दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर कैप्ड 30
6 डिएंड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कैप्ड 50
7 किम गर्थ ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कैप्ड 30
8 डेनियल गिब्सन इंग्लैंड ऑलराउंडर कैप्ड 30
9 सारा ग्लेन इंग्लैंड गेंदबाज कैप्ड 30
10 हीथर ग्राहम ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैप्ड 30
11 तेजल हसब्निस भारत ऑलराउंडर कैप्ड 30
12 चिनेल हेनरी वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कैप्ड 30
13 अलाना किंग ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कैप्ड 30
14 हीथर नाइट इंग्लैंड बल्लेबाज कैप्ड 50
15 सी प्रत्यूषा भारत ऑलराउंडर कैप्ड 30
16 ओर्ला प्रेंडरगैस्ट आयरलैंड ऑलराउंडर एसोसिएट 30
17 स्नेह राणा भारत ऑलराउंडर कैप्ड 30
18 शुभा सतीश भारत ऑलराउंडर कैप्ड 30
19 सुषमा वर्मा भारत विकेटकीपर कैप्ड 30
20 पूनम यादव भारत गेंदबाज कैप्ड 30

सेट 2 में खिलाड़ियों की सूची
खिलाड़ी संख्या खिलाड़ी का नाम देश खिलाड़ी का प्रकार कैप्ड/अनकैप्ड/एसोसिएट आधार मूल्य (लाखों में)
21 राघवी बिस्ट भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
22 एन. चरानी भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
23 लौरा हैरिस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज अनकैप्ड 10
24 इरा जाधव भारत बल्लेबाज अनकैप्ड 10
25 फातिमा जाफर भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
26 हुमैरा काज़ी भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
27 जी कमलिनी भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
28 नंदिनी कश्यप भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
29 जगरावी पवार भारत गेंदबाज अनकैप्ड 10
30 प्रतिका रावल भारत बल्लेबाज अनकैप्ड 10
31 प्रेमा रावत भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
32 सिमरन शेख भारत बल्लेबाज अनकैप्ड 10
33 तनिषा सिंह भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
34 सोनल ठाकुर भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10

सेट 3 में खिलाड़ियों की सूची
खिलाड़ी संख्या खिलाड़ी का नाम देश खिलाड़ी का प्रकार कैप्ड/अनकैप्ड/एसोसिएट आधार मूल्य (लाखों में)
35 एस यशश्री भारत गेंदबाज अनकैप्ड 10
36 निकोला कैरी ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैप्ड (मैच खेले) 30
37 सोफिया डंकले इंग्लैंड बल्लेबाज कैप्ड 30
38 लॉरेन फिलर इंग्लैंड गेंदबाज कैप्ड 30
39 मानसी जोशी भारत ऑलराउंडर कैप्ड (मैच खेले) 30
40 लिजेल ली दक्षिण अफ्रीका विकेटकीपर कैप्ड 50
41 रोज़मेरी मैयर न्यूज़ीलैंड गेंदबाज कैप्ड 30
42 माधुरी मेहता भारत बल्लेबाज कैप्ड 30
43 नुज़हत परवीन भारत विकेटकीपर कैप्ड 30
44 पैगे स्कोल्फील्ड इंग्लैंड ऑलराउंडर कैप्ड (मैच खेले) 30
45 अमांडा-जेड वेलिंगटन ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैप्ड (मैच खेले) 30

सेट में खिलाड़ियों की सूची

खिलाड़ी संख्या खिलाड़ी का नाम देश खिलाड़ी का प्रकार कैप्ड/अनकैप्ड/एसोसिएट आधार मूल्य (लाखों में)
46 अमीषा बहुखंडी भारत गेंदबाज अनकैप्ड 10
47 प्रियंका बाला भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
48 गुंजन भंडारी भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
49 सलोने डांगोरे भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
50 मिल्ली इलिंगवर्थ ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज अनकैप्ड 10
51 प्रत्यूषा कुमार भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
52 अश्वनी कुमारी भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
53 शशि माथुर भारत बल्लेबाज अनकैप्ड 10
54 अपर्णा मोंडल भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
55 अंशू नागर भारत गेंदबाज अनकैप्ड 10
56 तनिषा ओहलान भारत बल्लेबाज अनकैप्ड 10
57 तरन्नुम पठान भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
58 श्रद्धा पोखरकर भारत गेंदबाज अनकैप्ड 10
59 निकी प्रसाद भारत ऑलराउंडर अनकैप्ड 10
60 लक्ष्मी यादव भारत विकेटकीपर अनकैप्ड 10
End Of Feed