WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
जानिए कौन हैं 16 साल की तमिलनाडु की महिला क्रिकेटर जी कमलिनी जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने बेस प्राइज से 16 गुना ज्यादा कीमत खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। कमलिनी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुई भिड़ंत।
जी कमलिनी (साभार Mumbai Indians)
G Kamalini: तमिलनाडु की ऑलराउंडर जी कमलिनी को रविवार को बेंगलुरु में हुई WPL 2025 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। 16 साल 148 वर्ष की कमलिनी अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर करोड़पति बनने में सफल रहीं। उन्हें अपने बेस प्राइज 10 लाख से 16 गुना ज्यादा कीमत पर मुंबई इंडियन्स अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। कमलिनी को खG Kamaliniरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच जमकर टक्कर हुई और अंत में बाजी पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इडियन्स के हाथ लगी।
छक्के जड़ने में माहिर हैं कमलिनी
घरेलू क्रिकेट में अपने हालिया शानदार प्रदर्शन की वजह से जी कमलिनी पर सभी टीमों की नजरें थीं। हर कोई उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहता था। 16 साल की कमलिनी ने हालअंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी में आठ मैच में 311 रन बनाए थे। वो टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर थीं। उन्होंने अपनी शानदार खेल की बदौलत तमिलनाडु को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। छक्के जड़ने की काबीलियत उन्हें सबसे खास बनाती है इसी वजह से उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लगी। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 10 छक्के जड़े थे।
बहुमुखी प्रतिभी की धनी हैं कमलिनी
कमलिनी एक बहुमुखी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वो विकेटकीपर की भूमिका तो निभाती ही हैं इसके अलावा लेग स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विभिन्न आयु वर्ग स्तर पर विकेटकीपिंग भी कर चुकी हैं। 16 वर्षीय कमलिनी वर्तमान में चेन्नई स्थित सुपर किंग्स अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। भारत की अंडर-19 महिला टीम का वो हिस्सा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited