DC W vs GG W WPL 2025: बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लेकर उतरेंगी दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें

DC W vs GG W WPL 2025 Preview: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीम के बीच धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।

DC W vs GG W Preview

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स

DC W vs GG W WPL 2025 Preview: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपने बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन से जूझ रही हैं और इस मैच में जीत के जरिए अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने की कोशिश करेंगी।

दोनों टीमों का हाल

दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात जाइंट्स, जो पिछले दो सत्रों में अंतिम स्थान पर रही थी, इस सत्र में भी तीन मैच में सिर्फ एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ 33 रन से हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम ने अब तक पांच मैच में तीन हार झेली हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की चिंताएं

दिल्ली कैपिटल्स, जो लीग की शुरुआत से ही सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है, इस सत्र में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। टीम का बल्लेबाजी क्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन उन्होंने इसका फायदा बड़ी पारी में तब्दील नहीं किया है।

लैनिंग, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ने अब तक सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है। शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और अनाबेल सदरलैंड ने कुछ मौकों पर प्रभाव छोड़ा है, लेकिन वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई हैं।यूपी वारियर्स से हार के बाद लैनिंग ने कहा, "हमने टुकड़ों में बहुत अच्छा खेला, लेकिन अन्य मौकों पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें बस आगे बढ़ने के लिए एकजुट प्रदर्शन करना है।"

गुजरात जाइंट्स की निर्भरता

गुजरात जाइंट्स की टीम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर बहुत अधिक निर्भर है, जो टूर्नामेंट में उनकी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। गार्डनर टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 141 रन बनाए हैं।हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी विफलता ने टीम की बल्लेबाजी में गहराई की कमी को उजागर कर दिया। टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई, जिससे साफ हो गया कि गार्डनर के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।

भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव

भारतीय बल्लेबाजों, विशेषकर तीसरे नंबर पर खेल रही डी हेमलता पर दबाव बढ़ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रही हैं। गेंद के साथ गार्डनर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, और उन्हें लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का अच्छा साथ मिला है।

टीमें

गुजरात जाइंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, अनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजेन कैप, मीनु मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, तानिया भाटिया, सारा ब्राइस, टिटास साधु।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited