WPL 2025, RCB vs GG: गार्डनर की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात ने आरसीबी को उसके घर पर रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

गुजराज जायंट्स ने गुरुवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके ही घर में 8 विकेट के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल।

Gujarat Giants

गुजरात जायंट्स (साभार WPL)

तस्वीर साभार : भाषा

बेंगलुरु: कप्तान एश्ले गार्डनर की अर्धशतकीय पारी से गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर मौजूदा सत्र में दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद गुजरात की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गार्डनर ने 31 गेंद में 58 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। गार्डनर ने फोबे लिचफील्ड (नाबाद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया। आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है। आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेरहैम ने दो-दो विकेट चटकाये।

इससे पहले डिएंड्रा डॉटिन (31 रन पर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (16 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात की टीम ने आरसीबी को उसके सबसे कम स्कोर के बराबरी पर रोक दिया। आरसीबी के लिए कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने शुरुआती ओवरों में संभल का बल्लेबाजी की। मूनी ने रेणुका के खिलाफ पहले जबकि हेमलता ने किम गार्थ के खिलाफ दूसरे ओवर में चौका लगाया।

हेमलता को पांचवें ओवर में रेणुका की गेंद पर ऋचा घोष ने स्टंप किया। रेणुका ने अपने अगले ओवर में मूनी को वेरहैम के हाथें कैच कराकर दूसरी सफलता हासिल की। गार्डनर ने क्रीज पर आते ही चौके के साथ खाता खोला और नौवें ओवर में प्रेमा रावत के खिलाफ लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ ओवर से 19 रन बटोरे। दूसरे छोर से लिचफील्ड ने वेरहैम, कनिका और स्नेह राणा के खिलाफ चौके लगाये। गार्डनर ने 16वें ओवर में वेरहैम के खिलाफ लगातार गेंदों में छक्के के साथ टीम की जीत पक्की कर दी। वह हालांकि इसी ओवर में वेरहैम को कैच देकर पवेलियन लौट गयी। लिचफील्ड ने गार्थ के खिलाफ छक्का जड़ा और फिर वाइड गेंद से टीम को सत्र की दूसरी जीत मिल गयी।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन), डैनी वायट-हॉज (चार रन) और शानदार लय में चल रही एलिस पेरी (शून्य) को पावरप्ले के अंदर आउट होने से आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया। पेरी ने अपनी पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए थे, जिसमें दो पारियां 80 रन से अधिक की थी। कनिका और राघवी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की। कनिका ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पारी के इस आठवें ओवर में 18 रन बनाये। कनिका ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जबकि राघवी ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मेघना सिंह के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से लगाया गया उनका छक्का शानदार था।

इस साझेदारी को भारती फुलमाली ने राघवी को रन आउट कर तोड़ा। इसके तुरंत बाद तनुजा ने कनिका को चलता किया। जॉर्जिया वेयरहैम (नाबाद 20) और ऋचा घोष (नौ रन) ने 21 रन की साझेदारी के साथ दबदबा कायम करने कोशिश की लेकिन काशवी के यॉर्कर पर ऋचा के बोल्ड होने से मैच पर गुजरात का नियंत्रण बरकरार रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Navin Chauhan author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited