WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
विमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ के नए सदस्यों के नाम का ऐलान किया है। प्रवीण तांबे को टीम का गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल मार्श को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
प्रवीण तांबे
अहमदाबाद: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 से पहले बृहस्पतिवार को पूर्व लेग स्पिनर प्रवीण तांबे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई डेनियल मार्श बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल हुए। पिछले सत्र में टीम में शामिल हुए माइकल क्लिंगर जायंट्स के मुख्य कोच बने रहेंगे।
कोचिंग का तांबे के पास है अच्छा खासा अनुभव
तांबे ने 2013 में 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। उनके पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम किया है। मार्श के पास भी काफी अनुभव है। उन्होंने 2013 से 2017 तक तस्मानिया पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया है और उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था।
आईपीएल में ऐसा रहा है तांबे का प्रदर्शन
प्रवीण तांबे का आईपीएल में खेलने का अनुभव है। तांबे ने आईपीएल में साल 2013 से 2016 के बीच चार सीजन में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान कुल 33 मैच खेले और 30.46 के औसत और 7.75 की इकोनॉमी से 28 विकेट भी अपने नाम किए। 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तांबे का नाम आईपीएल इतिहास में हैट्रिक चटकाने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited