होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

WPL 2025 में दिखा टॉस का अनोखा खेल, जानें कब किसे हुआ सिक्का अपने पक्ष में उछालने का फायदा

WPL 2025 Toss: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स मात दे दी। इस पूरे टूर्नामेंट में टॉस का भी खास खेल चला और इसने कैसे मैच पलटा आइए जानते हैं।

WPL TOSSWPL TOSSWPL TOSS

हरमनप्रीत कौर और मेग लेनिंग टॉस के समय (फोटो- X)

WPL 2025: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/7 का स्कोर बनाया, जबकि दिल्ली की टीम जवाब में 141/9 ही बना सकी।

दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 8 रन से चूक गई। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास में उन चुनिंदा मौकों में से एक बन गया, जब 150 से कम रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया। इससे पहले यह कारनामा 2023 में गुजरात जायंट्स (147/4), 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (135/6), और यूपी वॉरियर्स (138/8) जैसी टीमों ने किया था।

दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल के तीनों संस्करणों में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन हर बार फाइनल में हारकर उपविजेता बनकर रह गई। इस बार उनकी हार और भी निराशाजनक रही, क्योंकि यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी एक संस्करण में लगातार दो मैच गंवाए।

End Of Feed