होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UPW vs GG, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गलतियों में सुधार करने उतरेगा गुजरात जायंट्स

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के रविवार को खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की यूपी वॉरियर्स से भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में की गलतियों में सुधार करना चाहेगी।

UPW vs GGUPW vs GGUPW vs GG

यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (साभार WPL)

वड़ोदरा: पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स को अगर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में वापसी करनी है तो यूपी वारियर्स के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच में उसे गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा। गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था लेकिन उसके गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही।

गुजरात करना चाहेगी गलतियों में सुधार

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को अगर पहली गेंद पर ही जीवनदान नहीं मिला होता तो इस मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था। घोष ने इसका पूरा फायदा उठाकर 26 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच का पासा पलट दिया। गुजरात जायंट्स की तनुजा कंवर ने भी एलिसे पेरी का कैच टपका दिया था जब वह दो रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इसका पूरा फायदा उठाया और 34 गेंदों में 57 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दीप्ति शर्मा की कप्तानी में पहली बार खेलने उतरेगी यूपी

गुजरात जायंट्स के लिए उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन राहत की बात रही। उसकी तरफ से पूर्व कप्तान बेथ मूनी (56) और एशले गार्डनर (नाबाद 79) ने अर्धशतक लगाए। दूसरी तरफ यूपी वारियर्स एक नई कप्तान, भारत की दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी क्योंकि उनकी नियमित कप्तान एलिसा हीली ने लगातार चोटों के कारण प्रतियोगिता से बाहर होने का विकल्प चुना है।

End Of Feed