WPL 2025 All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी से आगाज, मैच से पहले यहां देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
WPL 2025, Womens Premier League All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले महीने यानी वेलेंटाइन डे 14 फरवरी से मेगा इवेंट का आगाज होगा। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले यहां सभी टीमों का फुल स्कॉड देखें।
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सभी टीमों का फुल स्क्वॉड। (फोटो- WPL Twitter)
WPL 2025, Womens Premier League All Teams Full Squad: 4 शहर, 5 टीमें और 22 रोमांचक मुकाबले... महिला खिलाड़ियों का मेगा इवेंट जल्द शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने गुरुवार की देर शाम विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के नए सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 फरवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा, जबकि मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। पांच टीमों के बीच होने वाले सभी रोमांचक मुकाबले शाम 7.30 से खेले जाएंगे। इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पांच टीमों का फुल स्क्वॉड यहां देखें।
मुंबई इंडियंस स्कॉड (Mumbai Indians Squad)
अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर स्कॉड (Royal Challengers Bengaluru Squad)
डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड (Delhi Capitals Squad)
जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिज़ैन कप्प, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस , निकी प्रसाद।
गुजरात जायंट्य स्क्वॉड (Gujarat Giants Squad)
भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।
यूपी वॉरियर्स स्कॉड (UP Warriorz Squad)
किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, एलिसा हीली, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Vijay Hazare Trophy: सेमीफाइनल में भी गरजा विदर्भ के करुण नायर का बल्ला, मजबूत किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2: महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ, कर्नाटक से होगा मुकाबला
India Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किरण, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी बढ़ी आगे
WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान, पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन का सामना इस टीम से
IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, खेलेगी इतने अभ्यास मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited