WPL 2025 All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी से आगाज, मैच से पहले यहां देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

WPL 2025, Womens Premier League All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले महीने यानी वेलेंटाइन डे 14 फरवरी से मेगा इवेंट का आगाज होगा। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले यहां सभी टीमों का फुल स्कॉड देखें।

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सभी टीमों का फुल स्क्वॉड। (फोटो- WPL Twitter)

WPL 2025, Womens Premier League All Teams Full Squad: 4 शहर, 5 टीमें और 22 रोमांचक मुकाबले... महिला खिलाड़ियों का मेगा इवेंट जल्द शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने गुरुवार की देर शाम विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के नए सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 फरवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा, जबकि मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। पांच टीमों के बीच होने वाले सभी रोमांचक मुकाबले शाम 7.30 से खेले जाएंगे। इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पांच टीमों का फुल स्क्वॉड यहां देखें।

मुंबई इंडियंस स्कॉड (Mumbai Indians Squad)

अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

End Of Feed