WPL Auction: 409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, मंधाना और लेनिंग जैसे खिलाड़ियों पर होगी नजर

वुमेन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा, जहां 409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। इस ऑक्शन में 5 टीम पर नजर होगी जो अपना प्लेइंग इलेवन मजबूत करने उतरेगी। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, मेग लेनिंग. एलिस पेरी जैसी खिलाजड़ियों को टीम शामिल करना चाहेगी। हर टीम के पर्स में 12 करोड़ रुपये होंगे।

वुमेन प्रीमियर लीग 2023

वुमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच होगा। इससे पहले इसका ऑक्शन 13 फरवरी को होगा, जिसमें 409 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय, जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी होंगे। 8 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से होंगे जिन पर 5 टीमों की नजर होगी।

संबंधित खबरें

WPL 2023 की पांच टीमवुमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 5 टीम के बीच खेला जाएगा। ये टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स हैं। सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये होंगे।

संबंधित खबरें

इस आधार पर तय हुए हैं बेस प्राइस कैप खिलाड़ियों की बात करें तो उनके पास बेस प्राइस के रूप में 30 लाख, 40 लाख और 50 लाख का विकल्प है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी अपना बेस प्राइस 10 या 20 लाख रख सकते हैं। 409 खिलाड़ियों में से 24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख जबकि 38 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है। 24 में से 10 भारतीय खिलाड़ियां हैं, जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रखा है। इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो स्मृति मंधाना हो सकती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed