WPL Auction: स्मृति मंधाना को मिला सालों की मेहनत का ईनाम, करोड़ों में हुई नीलाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालों की मेहनत का ईनाम मिला है।

स्मृति मंधाना(साभार Smriti Mandhana)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सालों की कड़ी मेहनत का ईनाम विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की नीलामी में मिला। 50 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरीं स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल किया है। मंधाना को खरीदने के लिए मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई लेकिन अंत में बाजी मुंबई के हाथ लगी।

संबंधित खबरें

कुमार संगकारा और हेडेन को मानती हैं आदर्शमंधाना भारतीय महिला क्रिकेट स्टार हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हुए अपने खेला का लोहा मनवाया है। उनके खेल और खूबसूरती की दुनिया कायल है। वो कुमार संगकारा और मैथ्यू हेडेन को अपना आदर्श मानती हैं और अपने खेल को दोनों का हाइब्रिड वर्जन मानती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed