WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन से पहले प्लेयर्स के रविवार को हुए मेगा ऑक्शन में सभी पांच टीमों ने 18-18 खिलाड़ियों के दल पूरे कर लिए। जानिए नीलामी के बाद कैसा है पांच टीमों की फुल स्क्वॉड?

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 सभी टीमों की पूरी टीम(साभार WPL)

WPL 2025 All teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए बेंगुलुरू में हुए मिनी ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ी नीलाम हुए। इन 19 खिलाड़ियों की नीलामी के बाद सभी पांच टीमों ने अपने 18-18 सदस्यों के दल पूरे कर लिए। नीलामी में भारत की सिमरन शेख बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये की कीमत पर गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं वेस्टइंडीज के घाकड़ खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को 1.7 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपने दल में शामिल करने में सफल हुई। नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स , गुजरात जायंट्स ने , मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 4-4 और यूपी वॉरियर्स ने 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। 9.05 करोड़ रुपये 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांचों टीमों ने खर्च किए। आईए जानते हैं नीलामी के बाद कैसा है सभी पांच टीमों का पूरा स्क्ववॉड?

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम (Delhi Capitals Full Squad)

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड।

नीलामी में खरीदे प्लेयर: एन चारिणी (55 लाख), नंदिनी कश्यप( 10 लाख), सारा ब्रेस (10 लाख), निकी प्रसाद (10 लाख)।

गुजरात जायंट्स की पूरी टीम (Gujarat Giants Full Squad)

रिटेन प्‍लेयर: हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशली गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली।

End Of Feed