WPL Auction: 5 ओवरसीज खिलाड़ी जिन पर हो सकती है पैसों की बारिश, एलिसा हेली पर नजर

वुमेन प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन सोमवार को होगा। इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी जिस पर 5 टीमें बोली लगाएंगी। इस ऑक्शन में 5 ऐसी ओवरसीज खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी टीम की नजर होगी। इसमें से ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। एलिस हेली पर पैसों की बारिश हो सकती है।

वुमेन प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन

वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन चार मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस लीग से पहले 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। इसमें से 163 ओवरसीज खिलाड़ी हैं। लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसी हैं, जिन पर हर टीम की नजर होगी और वह इन्हें अपनी टीम में शामिल करने में हिचकेगी नहीं। यही कारण है कि इन 5 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है।
संबंधित खबरें
मेग लेनिंग- चार बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली लेनिंग ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में सेंचुरी जड़कर सनसनी मचा दी थी। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 128 टी20 मैच में 36.27 की औसत से 3,337 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वुमेन बिग बैश लीग के 78 मैच में 2,725 रन बनाए हैं।
संबंधित खबरें
एलिसा हेली- हेली की पहचान बड़े शॉट लगाने वालों में होती है। पिछले एक दशक से लगातार वह अपनी टीम के लिए रन बनाते आईं हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी पारी आज तक फैंस नहीं भूले होंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed