India की ओर से U-19 Final में Titas Sadhu रहीं थी 'हीरो', WPL Auction में इस टीम ने दिया यह दाम

13 बरस की उम्र में जब उन्होंने ट्रायल दिया था, तब वह स्टेट टीम के लिए रिजेक्ट कर दी गई थीं। पर अगले साल उन्हें अपने आप को साबित किया, पर 10वीं की परीक्षाओं ने उन्हें अगले साल का खेल छोड़ने पर मजबूर किया, जिसमें उनके 90 फीसदी अंक आए थे।

तितास रणदीप साध। (फोटो सोर्सः @DelhiCapitals)

वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सोमवार (13 फरवरी, 2023) को तितास रणदीप साधु को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 25 लाख रुपए में खरीदा। वह बॉलर हैं और उनकी प्लेयर आईडी DCWT007 है। उन्हें ढाई गुणा अधिक कीमत पर टीम ने अपना बनाया है। रोचक बात यह है कि वह क्रिकेटर बाय चांस हैं और उनका इस फील्ड में आने का कोई खास इरादा नहीं था, पर उन्होंने न केवल इस गेम में कदम रखा बल्कि टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व चैंप भी बनाया था। आइए, जानते हैं उनके बारे में:
संबंधित खबरें
साधु मूल रूप से पश्चिम बंगाल के चिंसुरा की रहने वाली हैं। वह बॉलर हैं और टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के साथ बंगाल वीमेंस टीम से खेलती हैं। कम ही लोग जानते हैं कि वह "एक्सिडेंटल क्रिकेटर" हैं। असल में वह स्प्रिंटर (धावक) और स्विमर रहीं हैं, जिसके बाद वह विश्व कप विनिंग पेसर बनीं।
संबंधित खबरें
दरअसल, खेल से उनका पुराना कनेक्शन है। पिता रणदीप की तरह वह भी स्प्रिंटर रहीं। यही नहीं, वह स्विमिंग में भी अच्छी थीं, पर मौके की बात थी कि वह क्रिकेट में आ गईं। वह शुरुआती दिनों में कोलकाता से 40 किमी दूर पुश्तैनी क्रिकेट क्लब राजेंद्र स्मृति संघ जाया करती थीं। उनकी क्रिकेट की यात्रा बारिश के जरिए शुरु हुई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed