WPL Auction: नीलामी के लिए 409 खिलाड़ियों की लिस्ट घोषित, जानिए इनमें कितनी प्लेयर्स की लगेगी बोली

WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं जिसके लिए 409 क्रिकेटरों की अंतिम लिस्ट जारी की गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में होंगे।

महिला प्रीमियर लीग नीलामी की प्लेयर्स लिस्ट घोषित (BCCI)

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, एलिसा हीली और सोफी एक्लेस्टोन जैसी दिग्गजों ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में खुद को 50 लाख रुपये की सर्वाधिक रकम वाली श्रेणी में रखा है। इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं जिसके लिए 409 क्रिकेटरों की अंतिम सूची जारी की गयी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में होंगे। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय है जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें से आठ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों में 202 ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed