WPL Auction: अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन की इन 5 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, शेफाली वर्मा पर होगी सबकी नजर

ऐतिहासिक वुमेन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई में होगा। 409 खिलाड़ियों की किस्मत इस ऑक्शन में दांव पर है, जिसमें से कई युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर होग, जिन्होंने हाल ही में भारत को अंडर-19 का वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। शेफाली वर्मा इस सूची में पहले नंबर पर हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के धुरंधर

वुमेन आइपीएल की बात करें तो इसका ऑक्शन सोमवार को होगा। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की लीग में युवा खिलाड़ियों को खूब तरजीह दी जाती है, यही कारण है कि इस ऑक्शन में अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों पर खास नजर होगी। इन खिलाड़ियों ने पहली बार अपने दम पर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था और अब उनको ऑक्शन में इसका ईनाम मिल सकता है।
संबंधित खबरें
शेफाली वर्मा- अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम की कप्तान शेफाली वर्मा पर इस ऑक्शन में सबकी नजर होगी। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए अलग पहचान रखने वाली शेफाली पर सबसे ज्यादा पैसों की बारिश हो सकती है।
संबंधित खबरें
श्वेता सहरावत- साउथ दिल्ली गर्ल श्वेता ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन से अपने नाम का डंका बजवाया है। यदि टीम इस बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाई तो श्वेता का इसमे बड़ा हाथ है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 99 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए। ऑक्शन में यह युवा बैटर सबको चौंका सकती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed