WPL खिताब जीतने के बाद RCB कप्तान स्मृति मंधाना ने Virat Kohli के लिए कुछ ऐसा कहा

Smriti Mandhana On Virat Kohli: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुरुष आईपीएल टीम के दिग्गज कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि फ्रेंचाइजी की हासिल की गई सफलताओं को कम ना आंका जाए।

Smriti Mandhana On Virat Kohli

विराट कोहली पर स्मृति मंधाना का बयान (BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • डब्ल्यूपीएल चैंपियन कप्तान स्मृति मंधाना का बयान
  • स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान
  • मंधाना ने विराट कोहली का किया बचाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का मानना है कि उनकी टीम की महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खिताबी जीत के संदर्भ में विराट कोहली (Virat Kohli) की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए हासिल की गई उपलब्धियों को कम करके आंकना गलत होगा।

मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि उसकी पुरुष टीम पिछले 16 वर्षों में आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही। इस दौरान लगभग एक दशक तक कोहली टीम के कप्तान रहे।

मंधाना ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘खिताब अलग चीज है लेकिन उन्होंने (कोहली) देश के लिए जो हासिल किया है वह उल्लेखनीय है। इसलिए मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की तुलना करना सही है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं तुलना करना इसलिए सही नहीं मानती क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है उसका कोई सानी नहीं है। वह प्रेरणादायी व्यक्ति रहे हैं। एक खिताब कई चीजों को परिभाषित नहीं करता है। हम सभी उनका सम्मान करते हैं।’’

मंधाना और कोहली दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और बाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा कि इस आधार पर दोनों के बीच तुलना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे 18 नंबर की जर्सी की तुलना नहीं कहूंगी। जर्सी नंबर केवल व्यक्तिगत पसंद होती है। मेरे जन्मदिन की तारीख 18 है और मेरा जर्सी नंबर 18 है। इससे इस बात का पता नहीं चलता है कि वह कैसे खेलते हैं और मैं कैसे खेलती हूं। वह कई मायनों में हमारे लिए प्रेरणादायक है इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि खिताब से किसी चीज को परिभाषित करना चाहिए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited