DC vs RCB WPL Final Highlights: दिल्ली को पटखनी देकर आरसीबी पहली बार बनी WPL चैंपियन
आरसीबी ने एलिस पैरी के नाबाद 35 और ऋषा घोष की 17 रन की पारी के दम पर अपना पहला WPL खिताब जीत लिया।
इससे पहले WPL फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 113 रन बनाकर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 4 और सोफी मॉलिन्यू ने 3 विकेट झटके। दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा को छोड़कर कोई भी बैटर आरसीबी के स्पिन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। शेफाली ने 27 गेंद में 44 रन की विस्फोटक पारी खेली।
WPL 2024 Final, DC vs RCB Dream11 Prediction | WPL 2024 DC vs RCB Live Telecast
RCB की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, मारिजान काप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
DC vs RCB WPL Live Score: आऱसीबी ने दिल्ली को हराकर जीता WPL खिताब
आरसीबी ने 8 विकेट से दिल्ली को पटखनी देकर इतिहास रच दिया है। एलिस पैरी ने 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन की पारी खेली।DC vs RCB WPL Live Score: मंधानी भी हुई आउट
आरसीबी ने 82 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया है। मंधाना 31 रन बनाकर आउट हो गई हैं।DC vs RCB WPL Live Score: आरसीबी की शानदार शुरुआत
आरसीबी ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। मंधाना 12 और डिवाइन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs RCB WPL Live Score: 4 ओवर में आरसीबी के 18 रन
आरसीबी ने 4 ओवर में 18 रन बना लिए हैं। मंधाना और डिवाइन कर रही हैं बल्लेबाजी।DC vs RCB WPL Live Score: आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, सोफी डिवाइन और मंधाना ने की है पारी की शुरुआत। 114 रन का है लक्ष्य।DC vs RCB WPL Live Score: 113 रन पर ढेर दिल्ली
दिल्ली की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। आरसीबी को जीत के लिए 114 रन बनाने हैं।DC vs RCB WPL Live Score: 3 ओवर का खेल बाकी
17 ओवर में दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। 3 ओवर का खेल अब भी बाकी है, क्या दिल्ली पूरे ओवर खेल पाएगी।DC vs RCB WPL Live Score: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लड़खड़ा गई है। 81 रन के स्कोर पर टीम 6 विकेट खो चुकी है। 8वें ओवर के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट खोए हैं।DC vs RCB WPL Live Score: 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/4
7 ओवर का खेल बाकी है और दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। मारिजान काप और जेस जोनासेन बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs RCB WPL Live Score: मुश्किल में दिल्ली
दिल्ली ने 74 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिया है। आरसीबी ने 8वें ओवर के बाद मैच में जबरदस्त वापसी की है।DC vs RCB WPL Live Score: आधे ओवर खत्म, दिल्ली 73 रन
10 ओवर के बाद दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। लैनिंग और मारिजान काप बल्लेबाजी कर रही हैं।DC vs RCB WPL Live Score: आरसीबी की ओर से जादूई रहा 8वां ओवर, गिरे 3 विकेट
M̶a̶k̶e̶ ̶t̶h̶a̶t̶ ̶t̶w̶o̶!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
Make that THREE! 👌👌 @RCBTweets are bouncing back in style, courtesy Sophie Molineux 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/g011cfzcFp #TATAWPL | #DCvRCB | #Final pic.twitter.com/HVtaAY5eng
DC vs RCB WPL Live Score: खाता भी नहीं खोल पाई जेमिमा
सोफी मोलिनेक्स ने आऱसीबी की वापसी करा दी है। उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट ले लिए हैं। जेमिमा और कैप्सी खाता भी नहीं खोल पाई और क्लीन बोल्ड हो गई।DC vs RCB WPL Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली को 64 रन के स्कोर पर अपना पहला झटका लगा है। शेफाली वर्मा 27 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो गई हैं। उन्हें सोफी मोलिनेक्स ने वैयरहम के हाथों कैच कराया।DC vs RCB WPL Live Score: पावरप्ले रहा दिल्ली के नाम
पावरप्ले दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा। लैनिंग और शेफाली की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए। शेफाली 42 और लैनिंग 17 रन बनाकर खेल रही हैं।DC vs RCB WPL Live Score: दिल्ली की विस्फोटक बल्लेबाजी
शेफाली ने दिल्ली को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है। 4 ओवर में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं। शेफाली 14 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर नाबाद हैं।DC vs RCB WPL Live Score: पहला ओवर दिल्ली के नाम
पहला ओवर दिल्ली के नाम रहा है। रेणुका ठाकुर के इस ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे। हालांकि, एक रन आउट का चांस जरूर आरसीबी ने मिस किया।DC vs RCB WPL Live Score: शुरू हुआ लाइव एक्शन
WPL फाइनल का लाइव एक्शन शुरू, दिल्ली की ओर से लैनिंग और शेफाली ने की है शुरुआत को गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर करेंगी शुरुआत।DC vs RCB WPL Live Score: थोड़ी देर में शुरू होगा लाइव एक्शन
थोड़ी देर में WPL फाइनल का लाइव एक्शन शुरू होगा। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की जोड़ी पारी की शुरुआत करेंगी।DC vs RCB WPL Live Score: बिना किसी बदलाव के उतरी है दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, मारिजान काप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणिDC vs RCB WPL Live Score: एक बदलाव के साथ उतरी है आरसीबी
RCB प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंहDC vs RCB WPL Live Score: मेग लैनिंग ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी।DC vs RCB WPL Live Score: टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान में
टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पहुंच चुकी हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद रहा है।DC vs RCB WPL Live Score: कब और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
WPL फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी शुल्क के जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं तो तैयार हो जाइए विकेंड के इस खूबसूरत शाम को और भी शानदार बनाने के लिए।DC vs RCB WPL Live Score: इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
WPL के इस फाइनल मुकाबले में एलिस पैरी, स्मृति मंधाना, मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी। ये खिलाड़ी डिसाइड करेंगी कि मैच किसकी झोली में जाएगा।DC vs RCB WPL Live Score: कब और कितने बजे शुरू होगा मैच
यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे होगा।DC vs RCB WPL Live Score: फैंस में गजब का उत्साह
यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होम टीम दिल्ली के सपोर्टर में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। लोग घंटों पहले स्टेडियम पहुंच चुके हैं।DC vs RCB WPL Live Score: WPL का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर में होगा शुरू
WPL के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited