WPL, RCB vs DC: दिल्ली के खिलाफ हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग(साभार RCB)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के दूसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रन के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसे मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने गलत साबित कर दिया।
लेनिंग(72) और शेफाली (84) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 162 रन की साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बना सकी। मंधाना आरसीबी की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं और उन्होंने 35 रन बनाए।
तेज गेंदबाजी के पहलू पर करना होगा काम
पहले ही मुकाबले में हार का सामना करने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, हम जैसी शुरुआत चाहते थे वैसी नहीं मिली। हमने काफी ज्यादा रन लुटा दिये, तकरीबन 20 से 30 रन ज्यादा दिये। हम अपनी योजनाओं पर फिर से काम करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण के नजरिए से हम देखें तो दिल्ली की टीम जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके। ये एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में हमें विचार करके काम करना होगा।
मुंबई के खिलाफ करेंगे मजबूत वापसी
लगातार दो मुकाबले खेलने के बारे में मंधाना ने कहा, हमें दूसरी लीग्स में इस तरह लगातार मैच खेलने की आदत है। हम इस मैच से सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को निकालेंगे। हमारे पास इस बारे में चर्चा करने के लिए कुछ घंटे हैं जिससे कि हम मजबूत वापसी कर सकें।'सोमवार को मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत होगी।
शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे
पिच के बारे में आरसीबी की कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि दोनों पारियों में पिच के व्यवहार में कोई बदलाव हुआ। हमारे बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो इसे जारी रखकर बड़ी पारी नहीं खेल सके। मुझे और हीदर नाइट को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन हम इसे बड़ी पारी में तब्दील करके 20वें ओवर तक नहीं ले जा सके। जिसकी जरूरत हमें थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited