होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रंगारंग कार्यक्रम और 'अभी तो बस शुरुआत है' के नारे के साथ हुआ WPL का आगाज

नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग का उद्धाटन रंगारम समारोह में अभी तो ये शुरुआत है के नारे का साथ हुआ। समारोह में कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने जलवे बिखेरे।

WPL-2023WPL-2023WPL-2023

विमेंस प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण(साभार BCCI/WPL)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत शनिवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने शानदार स्टेज प्रदर्शन ने चार चांद लगा दिए।

कियारा के पर्फॉर्मेंस के साथ हुई शुरुआत

उद्धाटन समारोह की शुरुआत कियारा आडवाणी ने तेरा मुखड़ा चांद का टुकड़ा, सावन में लग गई आग और तेरी आंखे भूल भुलैया जैसे धमाकेदार गीतों पर उनके शानदार डान्स पर्फॉर्मेंस के साथ हुई। उनका डांस देखकर दर्शकों से भरा स्टेडियम खुशी से झूम गया। इस दौरान मैदान पर डब्लूपीएल और पाचों टीमों के लोगो के साथ स्टार फॉर्मेशन किया गया।

End Of Feed