IND vs AUS: क्या से क्या हो गया; शुरुआती झटकों के बावजूद इन दो बल्लेबाजों ने बदला मैच का रूख

WTC 2023 Final, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले दिन 325 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए।

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ।

WTC 2023 Final, IND vs AUS: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का निर्णायक मुकाबला यानी खिताबी मुकाबले का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 76 रन पर टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार साझेदारी कर लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में तीन विकेट के नुकसान में 327 रन बनाए। इस दौरान ट्रेविस हेड 146 रन, जबकि स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

संबंधित खबरें

हेड और स्मिथ ने कराई वापसी

76 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन जिस अंदाज से ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी की और शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। इस दौरान ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ यह उनका पहला शतक है। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ अपना छठा अर्धशतक जड़ा। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रन जोड़ चुके हैं जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है। हेड 146 जबकि स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं।

संबंधित खबरें

महंगे साबित हुए भारतीय गेंदबाज

संबंधित खबरें
End Of Feed