IND vs AUS: तूफानी पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर विराट कोहली ने कही यह बात

WTC 2023 Final, Steven Smith vs Virat Kohli: लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप के खिताबी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 325 से ज्यादा रन बना लिए। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ।

WTC 2023 Final, Steven Smith vs Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का बुधवार को आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। लंदन के द ओवल पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 80 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 325 रन के पार पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 85 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए।

स्मिथ को लेकर क्या बोले कोहली

भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर भारत के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कहा, ‘मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है। 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है, जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहा है, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।’

End Of Feed