WTC Final 2023, IND vs AUS Day 4 Highlights: कोहली और रहाणे क्रीज पर, जीत से 280 रन दूर भारत

WTC Final 2023, IND vs AUS Live score: वर्ल्ड टेस्टचैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पहले ही अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है। भारत की पहली पारी 296 रन बनाकर आउट हो गई थी। अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली थी।

अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली (साभार-AP)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी दिन 280 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था।

संबंधित खबरें

इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार तरीके से की और जल्द ही मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल कर लिया। वह कल के स्कोर पर बिना कोई रन जोड़े 41 रन पर आउट गए। उमेश यादव की गेंद पर उनका कैच चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन एलेक्स कैरी ने बनाए। उन्होंने नाबाद 66 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें

IND vs AUS Live Score के लिए क्लिक करें

संबंधित खबरें
End Of Feed