WTC Final 2023, IND vs AUS Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने ली 296 रन बढ़त

WTC Final 2023, IND vs AUS Live Score, India vs Australia Test Match Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जबकि खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।

ind vs aus day 3 highlights

मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन (साभार-AP)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। पहली पारी की तरह मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में भी सफल रहे। सिराज ने 2 विकेट झटके। सिराज के अलावा रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।

IND vs AUS Live Score के लिए क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारीऑस्ट्रेलिया के दूसरे पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल 2 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को 1 रन के निजी स्कोर पर केएस भरत के हाथो कैच कराया। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी ख्वाजा कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें शमी ने 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन और स्मिथ ने 62 रन जोड़े, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 34 रन के निजी स्कोर पर स्मिथ को शार्दुल के हाथो कैच करा दिया। जडेजा ने जल्द ही पिछले मैच के एक और शतकवीर ट्रेविस हेड को 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

भारत की पारी 296 रन पर सिमटी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में पहली पारी में 296 रन बनाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक 89 रन अजिंक्य रहाणे ने जबकि 51 रन शार्दूल ठाकुर ने बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोओन से बचा लिया। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रन की पारी खेली। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद थे।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 50 रन के स्कोर पर उसने अपने टॉप के 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को वापस जाना पड़ा। विराट कोहली से इस बड़े मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और केवल 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की तीखे बाउंसर पर अपना विकेट दे बैठे।

गेंदबाजों ने की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जहां उन्होंने पहले ट्रेविस हेड और बाद में स्टीव स्मिथ का विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 500 रन से नीचे रोक लिया। ऑस्ट्रेलिया ने हेड के 163 और स्मिथ के 121 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 469 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। सिराज के अलावा मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited